FIFA World Cup 2022 : सेमीफाइनल में भिड़ेंगे अर्जेंटीना और क्रोएशिया, अटैक के खिलाफ डिफेंस की लड़ाई

अर्जेंटीना (बाएं) और क्रोएशिया (दाएं) के बीच ये छठा मैच होगा।
अर्जेंटीना (बाएं) और क्रोएशिया (दाएं) के बीच ये छठा मैच होगा।

कतर में चल रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 की गिनती इतिहास के सबसे कम अवधि तक चलने वाले विश्व कप में हो रही है। टूर्नामेंट 20 नवंबर को शुरु हुआ था और अब मुकाम सेमीफाइनल तक पहुंच गया है। क्वार्टर-फाइनल के मैच खत्म होते ही फुटबॉल जगत चार सेमीफाइनलिस्ट - अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को के भविष्य को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। पहले सेमीफाइनल में दो बार की विजेता अर्जेंटीना के पास 2014 के बाद एक और बार फाइनल में जाने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें गत उपविजेता क्रोएशिया के डिफेंस को तोड़ना होगा।

टूर्नामेंट के पहले मैच में सऊदी अरब के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार होने वाली अर्जेंटीना ने उस मुकाबले के बाद से अपने खेल और जुझारूपन के स्तर को सुधारा है। दो बार की चैंपियन इस टीम के लिए मेसी मार्गदर्शक का काम करते हैं और खुद फॉरवर्ड अटैक को मजबूती देते हैं।

क्वार्टर-फाइनल में टीम ने नीदरलैंड्स के डिफेंस को भेदा लेकिन आखिरी 20 मिनटों में 2 गोल भी खा लिये। ऐसे में टीम को अपना डिफेंस बेहतर करना होगा।

क्रोएशिया नॉकआउट मुकाबलों को एक्सट्रा-टाइम में ले जाने के लिए जानी जाती है और उनका डिफेंस मजबूत है। क्रोएशिया ने क्वार्टर-फाइनल में न सिर्फ आखिरी मिनटों में गोल कर ब्राजील के साथ स्कोर बराबर किया बल्कि पेनल्टी शूटआउट में मैच जीत 5 बार की चैंपियन को हरा दिया।

लेकिन टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ सिर्फ डिफेंस से जीत नहीं मिलेगी और उन्हें अटैक कर गोल भी करने होंगे। दोनों टीमों के बीच 13 दिसंबर देर रात भारतीय समयानुसार 12.30 बजे मुकाबला होगा।

दोनों टीमों के बीच आज तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2018 के विश्व कप ग्रुप स्टेज में भिड़ीं थीं जहां क्रोएशिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment