दोबारा बार्सिलोना FC में जाने की तैयारी कर रहे हैं लायोनल मेसी, क्लब के बातचीत जारी

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ मेसी का करार इस साल जून में समाप्त हो रहा है।
फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ मेसी का करार इस साल जून में समाप्त हो रहा है

दुनिया के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लायोनल मेसी जल्द ही अपने पुराने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना में दोबारा शामिल हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक मेसी की टीम स्पेनिश क्लब के साथ बातचीत कर रही है। मेसी फिलहाल फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन का हिस्सा हैं और जून में इसी साल उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है। बार्सिलोना के वाइस प्रेसिडेंट राफा युस्ते ने भी इस खबर की पुष्टि की है।

साल 2021 में बार्सिलोना छोड़ते समय मेसी काफी भावुक होकर रो पड़े थे।
साल 2021 में बार्सिलोना छोड़ते समय मेसी काफी भावुक होकर रो पड़े थे।

युस्ते के मुताबिक क्लब मेसी को दोबारा साइन करने का प्रयास कर रहा है। युस्ते ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेसी के बार्सिलोना से जाने पर उन्हें काफी दुख हुआ था और वह चाहते हैं कि मेसी टीम में दोबारा वापस आएं। युस्ते ने बताया कि मेसी की टीम के साथ बार्सिलोना क्लब का काफी अच्छा रिश्ता है और वह फिलहाल बातचीत के दौर में हैं।

Imagine Lionel Messi back at Barcelona 😱 https://t.co/p1Wpv32H5z

बार्सिलोना के मौजूदा कोच जावी हर्नार्डिज ने माना कि मेसी खुद क्या चाहते हैं इसपर काफी कुछ निर्भर करेगा, लेकिन बतौर कोच वह खुद मेसी को बार्सिलोना के लिए खेलते देखना चाहते हैं। जावी एक समय बार्सिलोना के खिलाड़ी थे और मेसी के साथ टीम का हिस्सा रह चुके थे। फिलहाल मेसी के बार्सिलोना आने के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पेरिस सेंट-जर्मेन ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। लेकिन बार्सिलोना क्लब की ओर से भरी गई हामी के बाद क्लब के फैंस काफी खुश हैं।

क्यों छोड़ा बार्सिलोना?

Xavi on Leo Messi’s return to Barça: “It’s not the time to talk about Messi’s return. I talk a lot with him. It's a topic that we are dealing with” 🚨🔵🔴 #FCB“Hopefully we can see him at Barcelona again. It's the club of his life”. https://t.co/PoZESuxD1A

35 साल के मेसी ने अगस्त 2021 में बार्सिलोना को छोड़ पेरिस सेंट-जर्मेन में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि नियमों के आधार पर बार्सिलोना क्लब मेसी के कॉन्ट्रेक्ट जितनी धनराशि देने में असमर्थ था। अलग-अलग लीग में फुटबॉल क्लबों को नियंत्रण में रखने के लिए उनके द्वारा खर्च की जाने वाली धनराशि की सीमा निर्धारित होती है। ऐसे में मेसी जैसे बड़े खिलाड़ी को रखने के लिए जितनी रकम उस समय बार्सिलोना को खर्च करनी थी, वह क्लब के लिए निर्धारित सीमा से अधिक थी। यही कारण है कि 20 साल तक बार्सिलोना के साथ रहने वाले मेसी को ना चाहते हुए भी क्लब छोड़ना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment