Create

मैनचेस्टर यूनाईटेड से स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा को साइन करने की कोशिश में मैनचेस्टर सिटी

मिडफील्डर पोग्बा कै मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ करार इस सीजन के बाद समाप्त हो रहा है।
मिडफील्डर पोग्बा कै मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ करार इस सीजन के बाद समाप्त हो रहा है।

फ्रांसिसी फुटबॉल खिलाड़ी पॉल पोग्बा का मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ करार कुछ हफ्तों में खत्म होने वाला है, और ऐसे में इस स्टार सेंट्रल मिडफील्डर पर दूसरी टीमें नजर गड़ाए बैठी हैं। खबरों के मुताबिक मैनचेस्टर सिटी पोग्बा को खरीदने की कोशिश कर सकती है। माना जा रहा है कि सिटी ट्रांसफर डील के जरिए पोग्बा को अपने क्लब का हिस्सा बनाएगी और ब्रिटिश फुटबॉल क्लबों के बीच होने वाली ट्रांसफर डीलों के इतिहास में ये काफी बड़ा सौदा हो सकता है।

कुछ ही समय पहले सिटी के मिडफील्डर फर्नान्डिन्हो के क्लब छोड़ने की खबर आई थी, जिसे उन्होंने कन्फर्म भी किया। और ऐसे में मैनेजर पेप गुआरडियोला बिना समय गंवाए टीम के सेंट्रल मिडफील्ड को मजबूत करना चाहेंगे। ऐसे में पोग्बा के करार खत्म होने और फर्नान्डिन्हो के सिटी छोड़ने की खबरों ने सिटी के इरादों को और बल दिया है। वैसे पेरिस सेंट-जर्मेन और युवांटिस पहले ही पोग्बा में काफी रुचि दिखा चुके हैं। ऐसे में सिटी को पोग्बा को शामिल करने के लिए कुछ बड़े दांव पेंच खेलने पड़ेंगे।

BREAKING‼️ Man City are exploring the option of signing 29 year old Paul Pogba at the end of the season on a free transfer. PSG very much in the race for the Frenchman too. Man City want the Haaland deal complete first before they make a final decision on Pogba🔜📝✅ #pogba https://t.co/WB00g9iSnl

पोग्बा 2012 से 2016 तक युवांटिस का हिस्सा थे और 2016 में 110 मिलियन डॉलर की डील के साथ यूनाईटेड का हिस्सा बने थे। पिछले 6 सालों से यूनाईटेड का हिस्सा रहे पोग्बा शायद ही यूनाईटेड के साथ करार आगे बढ़ाने के इच्छुक हों। 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसिसी टीम का हिस्सा रहे पोग्बा फिलहाल पैर की चोट से जूझ रहे हैं और क्योंकि सीजन समाप्ति की ओर है ऐसे में इस सीजन मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए वो और मैच खेलते नहीं दिखेंगे।

मैनचेस्टर सिटी फिलहाल इस सीजन का प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कवायद में है। टीम के 4 मैच अभी बचे हैं और लीग टेबल में टीम टॉप पर है। लेकिन लिवरपूल उनसे सिर्फ 1 अंक दूर है और उसे भी 4 मुकाबले खेलने हैं। सिटी ने कुछ ही दिन पहले चैंपियंस लीग में रियाल मेड्रिड के खिलाफ जीता हुआ मैच हारकर फाइनल में पहुँचने का मौका गंवा दिया था।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment