अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने बेहद रोमांचक और तनाव भरे मैच में नीदरलैंड्स को हराते हुए फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लायोनल मेसी एंड कंपनी ने फुल टाइम तक 2-2 से बराबर रहे मैच में पेनेल्टी शूटआउट के जरिए डच टीम को 4-3 से हराया और 2014 के बाद एक बार फिर अंतिम-4 में पहुंची। टीम का सामना अब क्रोएशिया से होगा जिसने ब्राजील को हराकर सभी को हैरान कर दिया।
अर्जेंटीना का दबदबा, नीदरलैंड्स की वापसी
लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने शुरुआत से डच टीम पर दबाव बनाए रखा। मैच के 35वें मिनट में मेसी ने नेहुल मोलिना को अच्छा पास किया और मोलिना ने इसे गोल में बदल दिया। अर्जेंटीना की बढ़त 1-0 हो गई।
दूसरे हाफ में 73वें मिनट में पेनेल्टी को मेसी ने गोल में बदला और अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया। यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी। लेकिन बतौर सब्स्टिट्यूट आए डच खिलाड़ी वूट वेगहर्स्ट ने 83वें और 101वें मिनट में गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर शूटआउट तक पहुंचा दिया।
शूटआउट में नीदरलैंड्स के वैन जिक और स्टीवन बर्गुहिस ने शुरुआती दो पेनेल्टी मिस की, और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मेसी, पारेदेस, मोनिटेल और ला मार्टिनेज ने सफलता से पेनेल्टी किक ली। डच टीम ने लगातार तीन सही पेनेल्टी कक लगाई लेकिन मार्टिनेज के सफल गोल की बदौलत अर्जेंटीना 4-3 से जीत सेमीफाइनल में पहुंच गया।
गुस्से में मेसी, मैदान में तनाव
मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी टकराव देखने को मिला। लायोनल मेसी भी मैदान में काफी गुस्से में दिखे और दूसरा गोल करने के बाद नीदरलैंड्स के कोच वैन गाल को चिढ़ाने के लिए उनके सामने तक पहुंच गए। 88वें मिनट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने नीदरलैंड्स के बेंच पर गेंद को मारा और गुस्से में बेंच पर बैठे डच खिलाड़ी मैदान में आ गए।
इस मुकाबले के शूटआउट में खत्म होने के बाद अर्जेंटीना का खेमा जश्न मनाने लगा। कुछ खिलाड़ी नीदरलैंड्स की टीम को चिढ़ाते भी दिखे। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच सऊदी अरब के खिलाफ हारने वाली अर्जेंटीना की टीम के लिए अंतिम-4 तक पहुंचना खास उपलब्धि है। टीम 13 दिसंबर को होने वाले सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करेगी। मुकाबला लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में ही खेला जाएगा।