Create

पेले के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, सचिन तेंदुलकर, भूटिया समेत कई खेल दिग्गजों ने दी श्रद्धांजली

पेले ने 82 वर्ष की उम्र में ब्राजील के साउ पोलो के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पेले ने 82 वर्ष की उम्र में ब्राजील के साउ पोलो के अस्पताल में अंतिम सांस ली

फुटबॉल के खेल को 'The Beutiful Game' कहकर पुकारने वाले महान फुटबॉलर पेले के निधन के बाद फुटबॉल जगत के साथ ही पूरा खेल जगत शोक में डूब गया है। पेले ने 29 दिसंबर को ब्राजील के साउ पोलो के एलबर्ट आइंस्टाइन अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोलन कैंसर के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों से जूझ रहे पेले को 20वीं सदी के 'महानतम फुटबॉल खिलाड़ी' के रूप में जाना जाता था। यही वजह है कि भारत में नामचीन खिलाड़ी, नेता और अभिनेताओं ने पेले के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की हैं।

Goodbye Legend! You and your game will be missed always. Heartfelt condolences to family, friends and fans. #RestInPeace #Pele https://t.co/fXVRJaoYuu

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने पेले के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा कि उन्हें और उनके खेल को दुनिया याद करेगी। वहीं भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर पेले को श्रद्धांजलि अर्पित की।

A great loss to not just football but to the whole world of sports. There will never be another! Your legacy will live on forever. Rest in Peace Pele! ♥️ ⚽ https://t.co/Nv0CFQVEpf

सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि पेले जैसा खिलाड़ी कोई और नहीं हो सकता। सचिन के अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

Thank you for everything #Legend. You will be missed forever. A three time world-cup winning footballer and a timeless beauty on the field. You were the reason millions started playing the game. Rest in peace the #GOAT #Pele https://t.co/sd3QptqaQc

युवराज सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात का उल्लेख किया कि पेले के कारण करोड़ों लोगों ने फुटबॉल खेलना शुरु किया। भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी संदेश झिंगन ने पेले के निधन को एक युग का अंत बताया। संदेश ने ट्वीट कर पेले को श्रद्धांजलि दी।

A legend has left, an era has ended. But his legacy will forever remain. I will always be grateful for having the chance to be connected in a very small way with the Pele Foundation. May his soul rest well. https://t.co/cx4dVaBu5t

वहीं भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर और इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलने वाले गुरप्रीत सिंह संधू ने पेले को 'किंग' लिखकर संबोधित किया और फुटबॉल के खेल में उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और 1998 में फीफा विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली क्रोएशियाई टीम के सदस्य रहे आइगर स्टिमैक ने भी ट्वीट कर दुख जताया।

An icon - not just of our sport, but of our world - has gone. Rest easy, King Pele, and thank you for all that you've done for our game. https://t.co/Wvbdl4Tk2o

केवल खिलाड़ी ही नहीं, कई नामचीन नेता और अभिनेताओं ने भी पेले को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फिल्म स्टार अजय देवगन, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और विकी कौशल ने भी सोशल मीडिया के जरिए पेले को याद किया।

A true legend of the game . Rest In Peace to the greatest of all. #Pele https://t.co/rTH8STBZVF

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा कि फुटबॉल का खेल जहां भी खेला जाता है इस खिलाड़ी को हर कोई याद करता है।

I join the rest of the world in grieving for the Football Legend Pele. He was synonymous with the sport that the world continues to be enamoured with. May the Legend’s soul find eternal peace. Wherever football is played, your mention will always come https://t.co/HLckioVuVY

पेले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन फुटबॉल विश्व कप जीते और ऐसा करने वाले इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्हें इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी कहा जाता है। पेले का अंतिम संस्कार ब्राजील के सेंतोस में 2 और 3 जनवरी 2023 को किया जाएगा। पेले के निधन पर भारत के फुटबॉल फेडरेशन AIFF ने 7 दिन के शोक की घोषणा भी की है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment