बैक पेन को कैसे दूर करें: Back Pain ko kaise door karein

फोटो: SpineUniverse
फोटो: SpineUniverse

बैक पेन होना बेहद घातक होता है। ऐसी स्थिति में आपसे ना बैठा जाता है और ना ही लेट पाने की स्थिति होती है। ये वो दौर होता है जब आपको इस बात की समझ आती है कि एक जगह पर लगातार लंबे समय तक बैठे रहने के कारण आपने अपने शरीर के नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुँचाया है।

ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram

इस स्थिति में इंसान कई बार कुछ नुस्खे आजमाता है लेकिन उनसे लाभ नहीं मिलता है क्योंकि इंसान की सेहत के लिए कुछ बेहद जरूरी चीजें करनी होती है। इनमें से सेहत को लेकर की गई लापरवाही शामिल नहीं है लेकिन सेहत और खासकर पीठ के दर्द को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein

पीठ के दर्द को आप ठीक कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपनी तरफ से कुछ कदम उठाने पड़ेंगे जिनके लिए आपको अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने होंगे। सबसे पहले तो एक ही स्थिति में दिनभर ना रहें क्योंकि उससे भी रीढ़ की हड्डी और नसों पर बुरा असर पड़ता है जो ठीक नहीं है।

बैक पेन को कैसे दूर करें

सूर्यनमस्कार करें

सूर्यनमस्कार एक ऐसा योगासन है जिसमें कई आसन शामिल हैं। इन आसनों को करने से आप अपनी सेहत में सुधार महसूस कर सकते हैं। ये आपकी सेहत के लिए बेहतर हैं और बेहद जरूरी हैं। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और खुद के तरीके को मजबूत करना चाहिए।

पेन किलर लें

यदि दर्द असहनीय स्थिति में है तो पेन किलर लें वरना आप अपनी सेहत को यूँ भी ठीक रख सकते हैं। आपकी सेहत आपके हाथ ही है लेकिन उसमें पेन किलर का इस्तेमाल सिर्फ तब करें जब आपको बहुत ज्यादा दर्द हो। पेन किलर सिर्फ दर्द को दूर करता है जबकि परेशानी अब भी मौजूद है।

आदत सुधारें

एक ही जगह पर बैठकर काम करने की आदत हो तो उस आदत को बदलें क्योंकि उससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है। आप अपनी सेहत को ठीक रख सकते हैं और खुद को फिट रखने के लिए आपको अपनी आदत को बदलना होगा और समय समय पर थोड़ा वॉक करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं हलवा: Immunity ko badhaane ke liye khaayein halwa

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications