ब्लड कैंसर के लक्षण : Blood Cancer ke Lakshan

ब्लड कैंसर के लक्षण (फोटो - sportskeeda hindi)
ब्लड कैंसर के लक्षण (फोटो - sportskeeda hindi)

कैंसर (Cancer) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर के अंदर कोशिकाएं असामान्य रूप से विभाजित होती हैं। ब्लड कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। यह शरीर में खून के जरिए फैलता है। इस बीमारी के कारण ब्लड में असामान्य कोशिकाओं की संख्या में इजाफा हो जाता है। अगर व्यक्ति समय पर कैंसर के लक्षणों की पहचान कर लें, तो ऐसे में फर्स्ट स्टेज में ही इसका उपचार लेकर इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कैंसर के सबसे ज्यादा घातक प्रकार में से एक है ब्लड कैंसर (Blood Cancer)। जानते हैं ब्लड कैंसर के लक्षण।

आइए जानते हैं, ब्लड कैंसर के लक्षण (Symptoms of Blood Cancer In Hindi)

1 . अगर किसी के नाक, मसूड़ों और मलाशय से निरंतर खून बहता है।

2 . पीरियड्स के समय महिलाओं को अत्यधिक ब्लीडिंग की समस्या होती है।

3 . व्यक्ति को लगातार बुखार आने की समस्या।

4 . हड्डियां कमजोर पड़ जाती है तथा उनमें दर्द बना रहता है।

5 . हाथ, गले, कमर में सूजन या गांठ निकलने की समस्या होती है।

6 . रात को सोते समय अत्यधिक पसीना आना।

7 . पेट के बायीं तरफ सूजन और दर्द होना।

8 . भूख नहीं लगना और इस वजह से तेजी से वजन का घटता है।

ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं? (Types Of Blood Cancer In Hindi)

1 . ल्यूकेमिया

2 . लिंफोमा

3 . मायलोमा

क्या ब्लड कैंसर का उपचार संभव है? (Blood cancer treatment In Hindi)

जी हां, आज के समय में चिकित्सा विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि हर तरह के कैंसर का उपचार किया जा सकता है। बस जरूरत है समय रहते उसके बारे में पता लगाने की। जितनी जल्दी इसका निदान होगा, उपचार की सफलता उतनी ही बढ़ जाती है।

क्या हो सकते हैं ब्लड कैंसर के कारण ? (Causes of Blood cancer In Hindi)

1 . ठंड लगना,

2 . कमजोरी आना,

3 . हमेशा थकान रहना,

4 . जोड़ों और हड्डियों में दर्द,

5 . एनीमिया,

6 . वजन कम होना,

7 . लीवर,

8 . स्प्लीन

9. लिंफ नोड्स में सूजन आना इत्यादि।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications