चंदन के तेल के फायदे: Chandan ke tel ke fayde

फोटो: Medical News
फोटो: Medical News

चंदन की लकड़ी की खुशबू कितनी अच्छी होती है ये किसी को अलग से बताने की जरूरत नहीं है। इसकी खुशबू से आप अपने कमरे को महकदार बना सकते हैं। ये आपके मन को खुशियों से भर देती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चंदन के तेल के क्या फायदे होते होंगे?

ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram

ये भी मुमकिन है कि आपने इस बात को पहली बार सुना हो कि चंदन का तेल भी होता है और उससे आपके शरीर को आराम मिलता है। अगर ऐसा है तो आप ये जान लें कि चंदन का तेल सेहत के लिए लाभकारी है और इसके लाभ आपकी सेहत को एकदम फिट कर देंगे। यदि आपने अबतक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप अब ऐसा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein

सेहत के लिए चंदन बेहद लाभकारी है। यदि आप किसी भी प्रकार के ब्लड प्रेशर से जुड़े तनाव या उसके बढ़ते हुए दबाव से परेशान हैं तो ये तेल आपकी सेहत को ठीक कर देगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन फायदों पर जो आपको इस तेल के माध्यम से प्राप्त हो सकते हैं।

चंदन के तेल के फायदे

दिमाग को रखे ठंडा

गर्मी के मौसम में दिमाग का ठंडा रहना ही ठीक है। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको परेशानी होगी जो एक अच्छी बात नहीं है। वैसे भी आयुर्वेद में कहा गया है कि पेट नरम, पैर गरम और सर को रखो ठंडा। ये सूत्र जीवन में हर खुशहाली के लिए बेहद जरूरी है और आपको इसका ध्यान रखना चाहिए।

पाचन में दिलाए आराम

इसका इस्तेमाल पेट पर करें और आपको अपने पाचन में बेहद आराम दिखाई देगा। सेहत के लिए पाचन बेहद अच्छा होना चाहिए और वो सिर्फ तब हो सकता है जब आपका पेट सही तरह से काम करे। इसके लिए आप चंदन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको बेहद आराम देगा।

ब्लड प्रेशर के बढ़े हुए स्तर को नियंत्रण में रखे

अगर आपके शरीर का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है तो आपको चक्कर भी आएँगे और साथ ही आपका कुछ भी काम करने का मन नहीं करेगा। ये सब बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के कारण होता है लेकिन चंदन के तेल से आप इसको कंट्रोल कर सकते हैं जो एक अच्छी बात है और आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं हलवा: Immunity ko badhaane ke liye khaayein halwa

Edited by Amit Shukla