अस्थमा को जड़ से खत्म करने का इलाज - Asthma Ko Jad Se Khatm Karne Ka Ilaaj

अस्थमा को जड़ से खत्म करने का इलाज (फोटो - sportskeedaहिन्दी)
अस्थमा को जड़ से खत्म करने का इलाज (फोटो - sportskeedaहिन्दी)

आज के प्रदूषित वातावरण के कारण अस्थमा (Asthma) की बीमारी आम है। अस्थमा फेफड़ों और श्वांस सम्बंधित बीमारी होती है जिसमे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। अस्थमा को दमा भी कहा जाता है। दमे की बीमारी होने पर श्वास नालियों में सूजन आ जाती है जिस वजह से श्वसन मार्ग सिकुड़ जाते हैं। ऐसे में रोगी को सांस लेने में, सीने में जकड़न, खांसी की समस्या हो जाती है। अस्थमा रोगियों को सर्दियों में, धुंए के आस-पास रहने से या प्रदूषण के कारण अधिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके उपचार के लिए लोग जीवनभर डॉक्टर की दवाओं पर निर्भर करते हैं लेकिन इसके कुछ घरेलू उपाय भी हैं। इस लेख में अस्थमा को जड़ से ख़त्म करने का इलाज बताया गया है।

अस्थमा को जड़ से खत्म करने का इलाज

1. मेथी दाना (Fenugreek seeds)

अस्थमा में मेथी दाने का इस्तेमाल गुणकारी होता है। उपयोग के लिए मेथी दाने को एक गिलास पानी के साथ उबालें। पानी एक तिहाई बच जाने पर, इसमें अदरक और शहद मिलाकर सुबह-शाम पिएं। इससे अस्थमा को जड़ से ठीक करने में मदद मिलती है।

2. अजवाइन (Carom seeds)

अजवाइन ना केवल पेट सम्बंधित समस्याओं में सहायक होता है बल्कि यह अस्थमा जैसी बीमारी में भी काम आता है। उपयोग के लिए, 1 गिलास पानी में अजवाइन डालकर उबालें। इस पानी की भाप लें। अजवाइन की भाप अस्थमा को जड़ से खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है।

3. अंजीर (Dry fig)

अस्थमा की बीमारी में अंजीर बहुत लाभदायक माना जाता है। यह छाती में कफ बनने से रोकता है। उपयोग के लिए, रात को सोते समय सूखे अंजीर को भिगोकर रख दें। इसे सुबह खाली पेट खाएं। यह श्वांस नली में जमे बलगम को बाहर निकालता है और संक्रमण से बचाव करता है।

4. लहसुन (Garlic)

लहसुन हर तरह के संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। अस्थमा की बीमारी में इसका उपयोग प्रतिदिन करें। उपयोग के लिए आप 1 कप दूध में 3-4 लहसुन की कलियां उबालकर इसका सेवन रोजाना करें।

5. हरी सब्जियां और अनाज का सेवन (Eat green vegetables and grains)

पालक-गाजर आदि का जूस अस्थमा की स्थिति में सुधार करता है और मूंग दाल, जौ, गेहूं, चावल का सेवन जरूर करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Vineeta Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications