गर्मी के मौसम में बाहर निकलने पर हर किसी का मन करता है कि वो या तो गन्ने का जूस पिए, आम का जूस या ऐसा कोई भी पेय पदार्थ पिए जिससे उसे गर्मी से आराम मिले। आज कल के दौर में गर्मी में बाहर जाना तो मुमकिन नहीं है क्योंकि आपकी सेहत बेहद जरूरी है और आप उसको रिस्क में नहीं ड़ालना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein
गर्मी में आप बाहर जाना भी चाहें तो कोरोनावायरस एवं सरकार के द्वारा आपकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के कारण ऐसा होना संभव नहीं लगता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे आपको घर पर ही अच्छे ड्रिंक बनाने का मौका मिले और आपकी सेहत अच्छी हो।
ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं हलवा: Immunity ko badhaane ke liye khaayein halwa
इसमें दोराय नहीं कि अगर आप बाहर नहीं जा सकते हैं तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आप घर पर ही ऐसी चीजों को बना सकते हैं और उसमें आपकी मदद करेंगे वो मसाले जो आपके घर पर ही मौजूद हैं और आप उनके इस्तेमाल से किसी भी ड्रिंक को अच्छा बना सकते हैं।
गर्मी में ठंडक दिलाएं ये मसाले
धनिया
गर्मी के मौसम में आप चाहे नींबू पानी बनाएं या फिर पुदीने की चटनी, आप धनिए का इस्तेमाल करके अपनी इम्यूनिटी को बेहतर कर सकते हैं। आपकी सेहत को ठीक रखने के लिए धनिया बेहद मददगार है और आप इस परेशानी से दूर हो सकते हैं। वैसे भी धनिया आपके खाने को अच्छा बनाता है।
इलायची
पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर इलायची आपके मुँह की दुर्गंध को तो मिटाती ही है बल्कि इसमें मौजूद फाइबर आपके पेट को भी आराम देता है। यही वजह है कि खाने के बाद इसका इस्तेमाल होता है। सीने में जलन हो या फिर एसिडिटी ये दोनों में आपको आराम देती है और आप इसका इस्तेमाल चाय में करके अपने स्वाद को बेहतर कर सकते हैं।
हल्दी
ये हमेशा ही आपके लिए संकटमोचक रही है। शरीर में दर्द हो, चोट लगी हो या आपके जीवन में आप कोई नया कदम लेने वाले हों, हल्दी को गुणों का भंडार माना जाता है। अगर आप हल्दी का इस्तेमाल प्रतिदिन करते हैं तो आपको हर परेशानी से आराम मिलता है जो अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज मेलिटस से बचने के लिए ये करें: Diabetes Mellitus se bachne ke liye ye karein