ग्लिसरीन को अमूमन ठंडियों में हाथों की त्वचा को ठंड से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि ग्लिसरीन का इस्तेमाल ठंडियों में ज्यादा होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ ठंडियों में ही होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि ठंडियों के अलावा भी ग्लिसरीन बेहद लाभकारी है।
ये भी पढ़ें: विटामिन ई किसमें पाया जाता है?: Vitamin E kismein paaya jaata hai?
ऐसे कई लोग हैं जिनकी त्वचा उनके लिए परेशानी का कारण बन जाती है और ऐसी स्थिति में वो कई बार खुद की सेहत के लिए भी परेशानी पैदा कर लेते हैं। स्किन से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों को ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए। ग्लिसरीन कई प्रकार से इस्तेमाल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: मांसपेशियों में तनाव के 6 कारण: Manspeshiyon mein tanaav ke 6 kaaran
इसे मॉस्चराइजर, त्वचा के पोषण, सुरक्षा और शरीर की त्वचा को ल्युब्रिकेटेड रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे कई लोग हैं जो इसका इस्तेमाल सिर्फ तब करते हैं जब उनकी त्वचा सफेद होने लग जाती है या उसपर रैशेज दिखने लग जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ग्लिसरीन किन स्थितियों में इस्तेमाल हो सकती है।
ये भी पढ़ें: कमर दर्द दूर करने के लिए 5 एक्सरसाइज: Kamar dard door karne ke liye 5 exercise
ग्लिसरीन के 5 फायदे
फेस क्लेंजर - अगर आपकी त्वचा में गंदगी एवं धूल है तो आप इसको एक फेस क्लेंजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल आप सोने से पहले मिलाकर करें तो आपको काफी आराम मिलेगा। ये चेहरे की सेहत के लिए बेहद अच्छी स्थिति बन जाती है।
त्वचा बने मुलायम - ये एक नमक के तौर पर भी काम करता है और आपकी त्वचा को मुलायम एवं कोमल बना देता है। आपकी त्वचा ग्लिसरीन के कारण स्वस्थ एवं आकर्षक बन जाती है। घावों पर भी इसका एक अलग ही प्रभाव देखने को मिलता है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
ग्लिसरीन एवं नींबू का रस है लाभकारी - अगर आप ग्लिसरीन के साथ अन्य चीजों को भी मिला लेते हैं तो उससे ग्लिसरीन के कारण होने वाले अच्छे प्रभाव और भी बढ़ जाते हैं। नींबू के रस और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर एक बोतल में रख लें और इसका सेवन करें। आपको काफी लाभ होगा और आपकी त्वचा आकर्षक बन जाएगी।
ड्राई स्किन के लिए लाभकारी - त्वचा में जलन या लाल रंग नजर आने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जरूरी है कि आप अपने ड्राई स्किन को बेहतर करने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि स्वस्थ त्वचा सेहत के लिए बेहद अच्छी है।
त्वचा को मिले पोषण - त्वचा को भी पानी की जरूरत होती है। ये जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की सेहत को बेहतर रखने के लिए इसका इस्तेमाल करें। हर समय तो आपके पास पानी नहीं हो सकता है और ना ही उसका इस्तेमाल आप हर जगह कर सकते हैं पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।