काली मूसली का सेवन आपको तब करना चाहिए जब शरीर या शारीरिक ताकत में आपको कोई परेशानी पेश आ रही हो। वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी स्थिति में आपको काली मूसली का सेवन करना चाहिए क्योंकि हर वस्तु के कई उपयोग होते हैं और आपको उनके बारे में मालूम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नारियल तेल में कपूर के 4 फायदे: Nariyal tel mein kapoor ke 4 fayde
आज कल के दौर में जब सेहत खराब हो जाती है तो आप मेडिकल सर्विस के पास जाते हैं पर चूँकि मौजूदा हालात में पेशेंट बहुत हैं तो ऐसे में घरेलू तरीकों से भी आप अपनी सेहत का इलाज कर सकते हैं। कोरोना वायरस के इस समय में अगर आप अपना ध्यान रखना चाहते हैं तो आप कई चीजों का इस्तेमाल करके अपनी सेहत को अच्छा रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय: Aankhon ki allergy ka gharelu upaay
ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन फायदों के बारे में जिनको करके आप काली मूसली के अन्य फायदों का लाभ उठा सकते हैं। आपके शरीर में कई चीजें हैं जो अगर खराब या बीमारी की स्थिति में आ गईं तो आपके लिए चलना फिरना भी मुश्किल हो जाएगा पर काली मूसली इसका हल कर सकती है।
काली मूसली खाने के फायदे
किडनी के दर्द से दिलाए राहत
अगर आपको किडनी में दर्द महसूस हो रहा है तो आप एक से दो ग्राम काली मूसली के चूर्ण में पाँच मिली तुलसी के पत्ते का रस मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी किडनी का दर्द दूर हो जाएगा और आपको काफी राहत मिलेगी।
पेट दर्द से दिलाए निजात
पेट का दर्द बेहद असहनीय होता है और ऐसी स्थिति में यदि गैस की समस्या भी हो तो परेशानी बढ़ जाती है। आप ऐसी स्थिति में एक से दो ग्राम काली मूसली के चूर्ण में पाँच सौ मिग्रा दालचीनी का चूर्ण मिलाकर इसका सेवन करके पेट दर्द को दूर कर सकते हैं।
खांसी से दिलाए राहत
आज कल के दौर में खांसी एक बड़ी परेशानी बनकर उभरी है और इसकी वजह से बहुत लोगों को परेशानी पेश आती है। इङ्गुदी फल का छिलका, छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी, तालमूली, मनशिला तथा कपास की गुठली का एक चूर्ण बना लें और इसको अपने शरीर से धुंए के रूप में छोड़ने से आपको खांसी में लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें: Yoga Tips: तितली आसन के 5 फायदे: titli aasan ke 5 fayde