कौंच के पौधा में काले रंग के बीज होते हैं। इन बीजों को वेलवेट बीन्स भी कहा जाता है। इस पौधे पर फल की तरह फलिया होती हैं। इन फलियों के अंदर कौंच के बीज पाए जाते हैं। इस पौधे के बीज, पत्ते और जड़ का इस्तेमाल दवाओं के लिए किया जाता है। इस बीज का सेवन करने से कई तरह की बीमारियां ठीक हो सकती हैं। इसका इस्तेमाल खासकर पुरुष बांझपन दूर करने के लिए किया जाता है। यह पुरुषों की यौन शक्ति को बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होती है।
ये भी पढ़ें: अंजीर को दूध में खाने के फायदे: anjeer ko doodh mein khane ke fayde
कौंच के बीज के फायदे -
दर्द के लिए - अगर किसी को कमर दर्द और गर्दन दर्द हो रहा है तो इसके लिए आप कौंच के बीज का सेवन कर सकते हैं। इस बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण होते हैं जो दर्द में राहत देते हैं। इसका इस्तेमाल आप कौंच के बीज खाकर या इसके पत्तों का लेप लगाकर कर सकते हैं।
वजन कम करने के लिए - जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं वह कौंच के बीज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें एंटी-ओबेसिटी गुण होते हैं। ये वजन कम करने में मदद करते हैं।
दमा - इस बीज का इस्तेमाल आप दमा की समस्या के लिए भी कर सकते हैं। इसलिए दमा होने पर आप इस बीज का सेवन भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रात को सोते समय अजवाइन खाने के फायदे: raat ko sote samay ajwain khane ke fayde
कौंच के बीज का सेवन कैसे करें -
अगर आप कौंच के बीज का सेवन कर रहे हैं तो इसके लिए पहले इन बीज को पानी या फिर दूध में भिगोकर रखना होगा। इसके बाद कौंच के बीज के छिलके उतार कर धूप में सुखा दें। फिर इन बीज को बारीक पीसकर चुर्ण बना लें और रोज सुबह औऱ शाम दूध के साथ इसका सेवन करें। इससे सेक्स से जुडी समस्या दूर होगी। वहीं दूध में उबालकर इसका सेवन करने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट अजवाइन खाने के फायदे: subah khali pet ajwain khane ke fayde