नाभि में घी लगाने के फायदे: nabhi mein ghee lagane ke fayde

फोटो- dailymotion
फोटो- dailymotion

नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होता है अगर आप सोने से पहले नाभि में घी का इस्त्माल करते हैं तो इससे कई लाभ होते हैं। शिशु अपनी मां के पेट में नाभि की मदद से ही मां से जुड़ा होता है और इसकी मदद से ही शिशु को खाना और ऑक्सीजन मिलता है। वहीं अगर आप रोजाना घी का इस्तेमाल नाभि पर करते हैं तो यह आपको कई प्रकार के लाभ पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़ें: सौंफ और मिश्री का पानी पीने के फायदे: saunf aur mishri ka pani peene ke fayde

नाभि में घी लगाने के फायदे-

कब्ज की समस्या दूर होती है- अगर आप नाभि में घी डालते हैं और फिर इसकी मालिश करते हैं तो इससे बहुत लाभ होते हैं। इससे कब्ज की समस्या दूर होती है साथ ही पाचन क्रिया में भी लाभ होता है।

चेहरे की चमक बढ़ती है- रात को सोने से पहले नाभि में देशी घी डालकर उसकी मालिश करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। जिससे स्किन का रूखापन दूर होता है और चेहरे की स्किन पर ग्लो भी आता है।

बालों की परेशानी दूर होगी- बालों की देखभाल के लिए नाभि में घी लगाना लाभकारी होता है। इससे स्कैल्प का रूखापन दूर होगा। जिससे बालों की जड़े मजबूत होंगी एवं बालों की चमक में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: अंजीर को दूध में खाने के फायदे: anjeer ko doodh mein khane ke fayde

घुटनों के दर्द को दूर करें- अगर किसी को घुटनों में दर्द की समस्या रहती है तो इसे दूर करने के लिए नाभि में घी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से इसका सीधा असर घुटनों के दर्द पर पड़ेगा और इस दर्द से राहत मिल जाएगी।

आँखों में सूखापन दूर होता है- अगर आप अपनी नाभि में घी डालकर चारो ओर मालिश करते हैं तो इससे आँखों की रोशनी बढ़ती हैं और आँखों के सूखेपन की समस्या दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें: चना और किशमिश के फायदे: chana aur kismis ke fayde