सीने में दर्द को ऐसे ठीक करें: Seene mein dard ko aise theek karein

फोटो: Research Features
फोटो: Research Features

सीने में दर्द होना कोई अच्छी बात नहीं है। अगर आपको ऐसी परेशानी पेश आती रही है तो आपको अपना ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सेहत ही सबसे बड़ी नियामत है। आज के दौर में सीने में होने वाले दर्द को काफी अलग तरह से देखा जाता है क्योंकि इसे कई लोग कोरोनावायरस से भी जोड़कर देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram

ये जरूरी नहीं कि हर सीने में दर्द के पीछे मौजूदा समय में चल रहा वायरस ही कारण हो। ऐसे में जरूरत है कि आप अपनी परेशानी को समझें ना कि किसी के बहकावे में आकर वो सारी बातें भी मानने लगें जो सच ना हो। आज कल के माहौल में ही नहीं बल्कि हमेशा ही अफवाहें पहले आ जाती है।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein

इसलिए आप सिर्फ एक एक्सपर्ट की राय को ही सही मानें और अगर कोई एक्सपर्ट ये कहता है कि इस चेस्ट पेन या सीने में दर्द के पीछे पहले की कोई स्थिति जिम्मेदार है तो आपको उस बात को मान लेना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस परेशानी से कैसे खुद को बचा सकते हैं।

सीने में दर्द को ऐसे ठीक करें

तुरंत ही सीने के बल लेट जाएं

आपके शरीर में जब भी कोई परेशानी आती है तो वो अपना इलाज भी साथ ही लाती है। यदि आपके सीने में दर्द हो रहा है तो आप सीने के बल लेट जाएं। ऐसी स्थिति में आपके सीने पर एक दबाव बनेगा जिसकी वजह से वो नस या परेशानी जिसके कारण ऐसी स्थिति हुई है कुछ हद तक ठीक हो जाएगी। इसके बाद आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

पानी पिएं

ऐसा भी होता है कि कई बार खाने में हुई परेशानी या पेट में मौजूद अम्ल के आपके मुँह तक आ जाने के कारण आपको दिक्कत होती है। ऐसे में आप पानी पिएं और उससे आपको तुरंत ही आराम मिलेगा। कई लोगों को ऐसी स्थिति में पसीना आने लगता है जो इससे दूर हो जाएगा और आपको थोड़ा आराम मिलेगा। इसके बाद आप चिकित्स्क से सलाह ले सकते हैं।

दवाइयाँ लेते रहें

अगर आपको पहले से चेस्ट पेन होता रहा है तो उसकी दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद ना करें। दवा बंद करके आप अपने लिए परेशानी बढ़ा लेंगे, और ये ध्यान रखें कि आपके डॉक्टर का नंबर आपकी स्पीड डायल में मौजूद होना चाहिए क्योंकि उससे आपको फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं हलवा: Immunity ko badhaane ke liye khaayein halwa

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications