स्किन एलर्जी होना एक आम घटना है क्योंकि आजकल के दौर में जैसी धूल और मिट्टी देखने को मिलती है उससे स्किन एलर्जी होना एक आम बात है। ऐसे कई लोग हैं जो छोटी सी स्थिति में भी स्किन एलर्जी का शिकार हो जाते हैं क्योंकि उन्हें किसी प्रकार के सोप से परेशानी होती है या कोई अन्य प्रकार की परेशानी होती है।
ये भी पढ़ें: विटामिन B12 की कमी के लक्षण: Vitamin B12 ki kami ke lakshan
स्किन एलर्जी को कमतर नहीं समझना चाहिए क्योंकि आपकी सेहत का एक हिस्सा आपकी स्किन भी होती है और अगर स्किन में कोई परेशानी होती है तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना ध्यान रखें क्योंकि बदलते मौसम में आपकी स्किन ही हर मुश्किल को पहले महसूस करती है।
ये भी पढ़ें: शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले फल : Shareer ko thandak pahunchane wale fal
अगर आपको किसी प्रकार की स्किन एलर्जी है तो आपको चाहिए कि आप अपने डॉक्टर को दिखाएं लेकिन कई बार आप छोटे से बदलाव से भी सेहत को अच्छा कर सकते हैं। आइए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं जो आपको घर पर करनी चाहिए ताकि आपको स्किन एलर्जी ना हो।
ये भी पढ़ें: बॉडी की गर्मी का इलाज कैसे करें: Body ki garmi ka ilaj kaise kare?
स्किन एलर्जी का इलाज
नारियल तेल - नारियल का तेल शरीर के लिए सबसे लाभकारी है। जब आप इसका इस्तेमाल करना चाहें तो पहले इसे हल्का सा गर्म कर लें। इसके बाद आप नारियल तेल को उस जगह पर लगाएं जहाँ एलर्जी महसूस हो रही है। आप इसके बाद अपने उस एलर्जी वाले स्थान पर मालिश ना करें। अगर आपको फिर से तेल लगाना हो तो तीन से चार घंटे का समय बीच में जरूर रखें।
एलोवेरा जेल - एलोवेरा जेल को नारियल तेल की तरह ही इस्तेमाल करें। आपको काफी लाभ मिलेगा और सेहत भी बेहतर हो जाएगी। एलोवेरा में वो शक्ति है कि ये नैचुरल तरीके से आपके शरीर के अंदर की परेशानियों को खत्म कर सकती है। इसलिए एलोवेरा को बेहद पसंद किया जाता है।
बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडा शरीर पर सीधे नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वो कई बार शरीर को नुकसान पहुँचा सकता है। ऐसे में अगर आप बेकिंग सोडा में पानी मिला लेते हैं और फिर उसको एलर्जी वाली जगह पर लगा लेते हैं तो उससे आपको लाभ होगा। वैसे भी इसे 10 मिनट में हटा लेना चाहिए। इससे लाभ होना चाहिए जबतक की आपकी त्वचा पर कोई अन्य प्रकार की परेशानी ना पेश आई हो।