टॉन्सिल का इलाज कैसे करे: Tonsil ka ilaj kaise kare

फोटो: Sehatdoctor
फोटो: Sehatdoctor

टॉन्सिल होना बेहद कष्टकारी है क्योंकि उस स्थिति में आपको काफी दर्द होता है और आप ना तो कुछ खा पाते हैं ना ही पानी ही पीने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टॉन्सिल होने पर आपका शरीर और खासकर मुँह के जबड़े के नीचे का हिस्सा बेहद दर्द करता है। ये कष्ट कितना कष्टकारी होता है वो आप ऐसे इंसान से जान सकते हैं जिसे इससे जुड़ा दर्द कभी महसूस हुआ हो।

ये भी पढ़ें: विटामिन B12 की कमी के लक्षण: Vitamin B12 ki kami ke lakshan

खाना और पीना शरीर के लिए जरूरी है और अगर आप इन दोनों चीजों से वंचित हो जाते हैं या कोई कमी आती है तो उससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। सेहत को कभी भी कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि सेहत ही सबसे बड़ी नियामत है और इसका कोई दूसरा अल्टरनेटिव नहीं है।

ये भी पढ़ें: शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले फल : Shareer ko thandak pahunchane wale fal

ये परेशानी बदलते हुए मौसम में ज्यादा होती है और चूँकि इस समय मौसम बदल रहा है या वैसे कहें तो हर समय ही मौसम बदल रहा होता है। ऐसी स्थिति में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी सेहत को अच्छा कर सकें और टॉन्सिल होने की स्थिति में आपको ये करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बॉडी की गर्मी का इलाज कैसे करें: Body ki garmi ka ilaj kaise kare?

टॉन्सिल का इलाज कैसे करे

नींबू का रस और शहद - इन दोनों को मिला लें और फिर दो से तीन बूँदें एक बार में पिएं। ऐसा दिन में करीब तीन बार करें ताकि आपको अच्छा महसूस हो और सेहत भी बेहतर हो।

पानी,अदरक और नींबू - अदरक को पीस लें और नींबू के रस के साथ इसे गुनगुने पानी में मिलाएं। इसके बाद इस पानी से प्रत्येक 30 मिनट में गरारे करें। आपको इससे बेहद आराम मिलेगा।

पानी, नींबू एवं काली मिर्च - चुटकी भर नमक, काली मिर्च, नींबू के रस और गुनगुने पानी का एक मिश्रण बनाकर इस मिश्रण से प्रत्येक 30 मिनट में गरारे करें।

दूध एवं हल्दी - गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से ना सिर्फ टॉन्सिल बल्कि शरीर की कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। हल्दी एवं दूध में बेहद शक्ति होती है और ये बीमारियों को शरीर से दूर रखती है।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications