विटामिन बी की कमी से होने वाले रोग: Vitamin B ki kami se hone wale rog

फोटो: 1Hindi
फोटो: 1Hindi

विटामिन बी ना सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग के लिए भी बेहद जरूरी है। अगर आपके शरीर में इसकी कमी हो जाती है तो आपको कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती हैं। ये बात ध्यान रखें कि विटामिन बी में भी कई प्रकार के विटामिन होते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम सिर्फ विटामिन बी की बात करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे: Tambe ke bartan mein paani peene ke fayde

अगर आप अपने खान पान को सही रखे हुए हैं और आप किसी भी प्रकार के नशे के आदी नहीं हैं तो आप कई परेशानियों को होने से बचा लेते हैं। आपका शरीर ही आपकी सेहत की कुंजी है और अगर इसमें कोई परेशानी होती है तो आपको बेहद गंभीर स्तर की दिक्कतें पेश आ सकती हैं।

विटामिन बी के कारण इंसान को त्वचा से जुड़े रोग तो हो ही सकते हैं लेकिन ऐसे भी कई अन्य रोग हैं जो विटामिन बी की कमी से हो सकते हैं। आपकी सेहत ही नियामत है और इसका ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। आइए आपको बताते हैं उन रोगों के बारे में जो विटामिन बी की कमी के कारण हो सकते हैं।

विटामिन बी की कमी से होने वाले रोग

उलझन एवं भ्रम होना

अगर आपको काफी उलझन हो रही है या आपको किसी चीज का भ्रम हो रहा है तो ये विटामिन बी की कमी के लक्षण हो सकते हैं। आपको इस स्थिति में अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और उन सब्जियों एवं फलों का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए जिन्हें आप अमूमन खाना पसंद नहीं करते हैं। इनमें करेला प्रमुख है।

ये भी पढ़ें: कौन कौन से फल एक साथ नहीं खाना चाहिए: kaun kaun se fal ek saath nahin khana chahiye

याददाश्त का कमजोर होना

याददाश्त कमजोर होना काफी परेशानी वाली स्थिति है। एल्जाइमर्स के मरीज इस स्थिति से दो चार होते हैं। अगर आपको भी ये परेशानी हो रही है तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। आपके परिवार में अगर किसी को इससे जुड़ी हुई दिक्कत है तो वो विटामिन बी की कमी पूरी करने से दूर हो सकती है।

माइग्रेन

ये वो सर का दर्द है जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी पेश आ सकती है। अगर आपका सर दर्द कर रहा है तो आपको इसका ध्यान रखना चाहिए। एक छोटी सी गलती इस परेशानी को बढ़ा सकती है और आप ये नहीं चाहेंगे। इससे आपको ही नुकसान होगा जो आप बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: खाना खाने के बाद नींबू पानी पीने के फायदे: Khaana Khaane ke baad neembu paani peene ke fayde

Edited by Amit Shukla