शवासन से आपका शरीर बनेगा और भी चुस्त और फुर्तीला

शवासन
शवासन

योग में शवासन आपके जीवन के लिए कितना फायदेमंद है ये आपको योग में होने वाले आसनों से पता चल जाएगा। योग में वैसे तो कई आसन हैं और सबके अपने महत्व हैं लेकिन शवासन का एक अलग महत्त्व है और आप इस आसन को दिन में कई बार कर सकते हैं। योग करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना गया है लेकिन इसे किसी भी समय किया जा सकता है। योग को करने के लिए आपको किसी अतिरिक्त उपकरण की जरूरत नहीं है। आप इसको स्वयं किसी भी स्थान पर कर सकते हैं लेकिन यदि इन आसनों को खुली हवा में किया जाए तो इनका प्रभाव और बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: ग्रीन टी को आप अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे

ये जरूरी है कि सही दिनचर्या और योगासन के सही प्रकार को आप अपने जीवन का हिस्सा बनाएं क्योंकि ऐसा करने से ही आपको उसके सही परिणाम मिलेंगे। योग में अद्भुत शक्ति है कि वो आपके शरीर को बेहतर कर दे लेकिन यदि आप आसन को सही रूप से नहीं करेंगे तो उससे होने वाले नुकसान को आप महसूस कर सकेंगे।

योग के योगासन को सही से करने के फायदे

योग में हर योगासन आपके शरीर के अंगों के खिंचाव और उनकी सही कार्यप्रणाली के साथ जुड़ा हुआ है। यदि आप अपने शरीर को सही रूप में विकसित और परेशानियों से दूर रखते हैं तो उससे ना सिर्फ आप निरोगी काया को प्राप्त कर सकेंगे बल्कि आपके शरीर में सही ऊर्जा का भी प्रभाव होगा।

ये भी पढ़ें: हेल्थ और फिटनेस को सही रखने के लिए आजमाएं ये पाँच नुस्खे

शवासन योग के फायदे

शवासन से आप अपने सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ठीक कर पाते हैं जिससे आप अपने पाचनतंत्र और अन्य अंगों को आराम दे सकेंगे। इसके कारण आप अपने दिमाग को भी शांत कर सकेंगे और स्ट्रेस को भी खुद से कोसों दूर कर सकेंगे। शवासन आपके शरीर में से थकावट, चिंता और सरदर्द को मिटाने में भी मददगार साबित होता है।

ये भी पढ़ें: इन 2 योगासनों से शरीर और स्वास्थ्य को रखे निरोग और बेहतर

Edited by Amit Shukla