Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • KKR vs MI Live Score Updates: केकेआर से बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस, कोलकाता प्लेऑफ से एक जीत दूर; यहां देखें लाइव कमेंट्री

KKR vs MI Live Score Updates: केकेआर से बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस, कोलकाता प्लेऑफ से एक जीत दूर; यहां देखें लाइव कमेंट्री

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 12, 2024 00:55 IST

KKR vs MI Live Score IPL 2024: आज के आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है। इस मुकाबले की बॉल टू बॉल कमेंट्री के लिए Sportskeeda Hindi को फॉलों करें।

topic-thumbnail

00:55 (IST)12 MAY 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल (मतलब आज ही), जब आईपीएल 2024 में फिर से रविवार का डबल हेडर है। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।

वरुण चक्रवर्ती (4-0-17-2) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

00:52 (IST)12 MAY 2024

आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बारिश से प्रभावित 16 ओवर वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया और 12 मैचों में नौवीं जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। केकेआर के 157/7 के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 139/8 का स्कोर ही बना सकी। इशान किशन ने 22 गेदों में 40 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारियां खेली लेकिन उनके अलावा सभी प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसी वजह से मुंबई इंडियंस लक्ष्य से काफी दूर रह गई। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 34-34 रन देकर 2-2 विकेट लिए।

00:35 (IST)12 MAY 2024

End of over 16 (3 runs), Mumbai Indians 139/8

Anshul Kamboj 2(2)
Piyush Chawla 1(2)
Harshit Rana 34/2

00:35 (IST)12 MAY 2024

15.6 हर्षित राणा

अंशुल कंबोज को, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी केकेआर और मुंबई इंडियंस की 18 रनों से एकतरफा हार, लेंथ गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल के साथ पारी का हुआ अंत, आखिरी ओवर में डबल विकेट के साथ सिर्फ 3 रन आये और हर्षित राणा ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए

00:33 (IST)12 MAY 2024

15.5 हर्षित राणा

पीयूष चावला को, ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी लेंथ गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला और सिंगल लेकर अपना खाता खोला 

00:33 (IST)12 MAY 2024

15.4 हर्षित राणा

पीयूष चावला को, ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर और लेट कट के प्रयास में चूके, कीपर के पास गई गेंद और डॉट बॉल 

00:32 (IST)12 MAY 2024

15.3 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, इस आर ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर कवर के ऊपर से बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूके और बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, मुंबई इंडियंस को लगा आठवां झटका और तिलक वर्मा 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट

00:31 (IST)12 MAY 2024

15.2 हर्षित राणा

अंशुल कंबोज को, इस बार लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड से लगी, सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला और अब 4 गेंदों में 4 छक्कों की जरूरत

00:30 (IST)12 MAY 2024

15.1 हर्षित राणा

नमन धीर को, छोटी गेंद पर लेग साइड में बड़े पुल शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर सके और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद डीप मिडविकेट की तरफ हवा में गई, रिंकू सिंह का बढ़िया कैच और मुंबई इंडियंस को लगा सातवाँ झटका, नमन धीर 6 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत, क्या नमन और तिलक करेंगे चमत्कार?

00:28 (IST)12 MAY 2024

End of over 15 (19 runs), Mumbai Indians 136/6

Naman Dhir 17(5)
Tilak Varma 32(16)
Andre Russell 34/2

00:28 (IST)12 MAY 2024

14.6 आंद्रे रसेल

नमन धीर को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दायीं तरफ हवा में गई, कैच लेने के प्रयास में चूके सॉल्ट और सिंगल के साथ 19 रन वाला महंगा ओवर खत्म, आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए

00:28 (IST)12 MAY 2024

14.5 आंद्रे रसेल

नमन धीर को, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और शानदार तरीके से एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लॉफ्टेड ड्राइव करके उसे एक टप्पे में बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

00:28 (IST)12 MAY 2024

14.4 आंद्रे रसेल

नमन धीर को, इस बार अंदर आती लो फुल टॉस गेंद और इसे जबरदस्त तरीके से फ्लिक करके सीधे काऊ कॉर्नर बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन टाइमिंग और ओवर का दूसरा छक्का 

00:27 (IST)12 MAY 2024

14.3 आंद्रे रसेल

नमन धीर को, ऑफ स्टंप के बाहर की यॉर्कर लेंथ गेंद को थर्ड मैन की तरफ गैप में खेलने का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का किनारा लेकर गेंद पैर से जाकर लगी, तिलक वर्मा रन के लिए दौड़े लेकिन नमन ने वापस भेजा

00:26 (IST)12 MAY 2024

14.2 आंद्रे रसेल

नमन धीर को, अंदर आती लो फुल टॉस गेंद को शानदार तरीके से पिक किया और उसे बढ़िया से टाइम करके डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, छक्के से अपना खाता खोला 

00:25 (IST)12 MAY 2024

14.1 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर की यॉर्कर लेंथ गेंद पर बल्ले के निचले हिस्से से एक्स्ट्रा कवर की तरफ हल्के गैप में ड्राइव और एक रन लेकर स्ट्राइक बदला

00:24 (IST)12 MAY 2024

14.1 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, काफी ऊँचा बाउंसर और पुल करने के प्रयास में चूके, बल्लेबाज के ऊपर से निकली गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

00:23 (IST)12 MAY 2024

End of over 14 (16 runs), Mumbai Indians 117/6

Nehal Wadhera 3(3)
Tilak Varma 31(15)
Harshit Rana 31/0

00:23 (IST)12 MAY 2024

13.6 हर्षित राणा

नेहल वढेरा को, बैकफुट पर जाकर लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और तेज़ी से दूसरे रन के लिए लौटे थे, लेकिन स्ट्राइकर एंड पर मिचेल स्टार्क का तेज़ थ्रो और बाकी का काम फिल सॉल्ट ने किया, मुंबई इंडियंस को लगा छठा झटका और नेहल वढेरा सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट, इस ओवर से 16 रन आये लेकिन एक विकेट भी और अब जीत के लिए 12 गेंदों में 41 रनों की जरूरत

00:20 (IST)12 MAY 2024

13.5 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद डीप मिडविकेट की तरफ गई, एक ही रन लेने का मौका था 

00:20 (IST)12 MAY 2024

13.4 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी लेंथ गेंद और बेहतरीन रिवर्स लैप शॉट, शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के ऊपर से गेंद गैप में बाउंड्री के बाहर गई और चार रन 

00:19 (IST)12 MAY 2024

13.3 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी गेंद को लेग साइड में लपेटने का प्रयास लेकिन सही से बल्ले पर नहीं आई और निचले हिस्से से लगकर गेंद सीधे गेंदबाज की तरफ गई, डॉट बॉल 

00:19 (IST)12 MAY 2024

13.2 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी लेंथ गेंद पर बड़े पुल शॉट का प्रयास और गेंद को डीप मिडविकेट एवं डीप स्क्वायर लेग के बीच से सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा, बढ़िया टाइमिंग वाला छक्का 

00:17 (IST)12 MAY 2024

13.1 हर्षित राणा

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी फुल गेंद और बड़े स्लॉग का प्रयास, सही से टाइम नहीं कर पाए लेकिन पैडल स्वीप स्टाइल में गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके के साथ ओवर की शुरुआत

00:16 (IST)12 MAY 2024

End of over 13 (9 runs), Mumbai Indians 101/5

Tilak Varma 16(10)
Nehal Wadhera 2(2)
Andre Russell 15/2

00:16 (IST)12 MAY 2024

12.6 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड यॉर्कर गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला और सिंगल के साथ सिर्फ 4 रन वाला सफल ओवर हुआ खत्म, मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अब 18 गेंदों में 57 रनों की जरूरत

00:15 (IST)12 MAY 2024

12.5 आंद्रे रसेल

नेहल वढेरा को, ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी छोटी गेंद पर कट का प्रयास लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में गई, कवर के फील्डर से थोड़ी दूर गिरी गेंद और सिंगल के साथ मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे हुए 

00:14 (IST)12 MAY 2024

12.4 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी छोटी गेंद और उसे स्वीपर कवर की तरफ ड्राइव किया, सही से टाइम नहीं कर पाए थे और एक ही रन मिला 

00:13 (IST)12 MAY 2024

12.3 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, इस बार छोटी गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट और डीप मिडविकेट की तरफ गैप में गेंद तेज़ी से बाउंड्री के बाहर, चार रन 

00:13 (IST)12 MAY 2024

12.2 आंद्रे रसेल

नेहल वढेरा को, लेग स्टंप की छोटी गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर सके और कीपर की तरफ गई गेंद, सॉल्ट ने उछलकर कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनसे दूर रह गई और सिंगल मिला 

00:13 (IST)12 MAY 2024

12.2 आंद्रे रसेल

नेहल वढेरा को, काफी ऊँचा बाउंसर और पुल करने के प्रयास में चूके, बल्लेबाज के ऊपर से निकली गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

00:13 (IST)12 MAY 2024

12.1 आंद्रे रसेल

टिम डेविड को, ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी छोटी गेंद पर बड़े पुल शॉट का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर गेंद सीधे डीप मिडविकेट की तरफ हवा में गई, श्रेयस अय्यर का बढ़िया कैच और मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, टिम डेविड खाता खोले बिना आउट

00:11 (IST)12 MAY 2024

End of over 12 (4 runs), Mumbai Indians 92/4

Tim David 1(2)
Tilak Varma 10(7)
Varun Chakravarthy 18/2

00:11 (IST)12 MAY 2024

11.6 वरुण चक्रवर्ती

टिम डेविड को, अंदर आती टर्न लेती गेंद पर डिफेंड करने के प्रयास में चूके और थाई पैड से लगकर गेंद ऑफ साइड में गई, लेग बाई के सिंगल के साथ सिर्फ 4 रन वाला सफल ओवर खत्म और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए

00:10 (IST)12 MAY 2024

11.5 वरुण चक्रवर्ती

टिम डेविड को, इस बार अंदर आती गेंद को ऑफ साइड में डिफेंड किया और रन लेने का मौका नहीं, डॉट बॉल 

00:10 (IST)12 MAY 2024

11.4 वरुण चक्रवर्ती

हार्दिक पांड्या को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर लेग साइड में बड़े स्लॉग का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ हवा में गई, वैभव अरोड़ा का आसान कैच और मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन बनाकर आउट

00:08 (IST)12 MAY 2024

11.3 वरुण चक्रवर्ती

तिलक वर्मा को, अंदर आती फुल गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

00:08 (IST)12 MAY 2024

11.3 वरुण चक्रवर्ती

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर स्वीप का प्रयास लेकिन चूके और काफी बाहर थी गेंद, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

00:08 (IST)12 MAY 2024

11.2 वरुण चक्रवर्ती

हार्दिक पांड्या को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाये और एक ही रन लेने का मौका था

00:07 (IST)12 MAY 2024

11.1 वरुण चक्रवर्ती

हार्दिक पांड्या को, अंदर आती तेज़ गेंद को ऑफ साइड में खेला लेकिन रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

00:03 (IST)12 MAY 2024

End of over 11 (7 runs), Mumbai Indians 88/3

Hardik Pandya 1(1)
Tilak Varma 9(6)
Andre Russell 6/1

00:03 (IST)12 MAY 2024

10.6 आंद्रे रसेल

हार्दिक पांड्या को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को वाइड कवर की तरफ ड्राइव किया और सिंगल के साथ सिर्फ 7 रन वाला सफल ओवर हुआ खत्म, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

00:02 (IST)12 MAY 2024

10.5 आंद्रे रसेल

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी छोटी गेंद पर लेग साइड में बड़े पुल शॉट का प्रयास लेकिन सीधे डीप स्क्वायर लेग की तरफ फील्डर के पास गई गेंद, बाउंड्री पर रमनदीप सिंह का बढ़िया कैच और मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट

00:00 (IST)12 MAY 2024

10.4 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, अंदर आती छोटी लेंथ गेंद पर लेग साइड में खेलने के प्रयास में चूके और थाई पैड से लगकर गेंद स्क्वायर लेग की तरफ गई, एक रन लेग बाई का मिला

00:00 (IST)12 MAY 2024

10.3 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके, बल्ले के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई और डॉट बॉल 

23:59 (IST)11 MAY 2024

10.2 आंद्रे रसेल

तिलक वर्मा को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लॉफ्टेड ड्राइव और गैप में गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई, चार रन 

23:58 (IST)11 MAY 2024

10.1 आंद्रे रसेल

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर की तरफ कट किया लेकिन फील्डर मौजूद और एक ही रन लेने का मौका

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81/2 और अब उन्हें जीत के लिए 6 ओवर में 77 रनों की जरूरत, केकेआर के स्पिनरों ने शानदार वापसी करवाई और पिछले 4 ओवर में सिर्फ 19 रन बने हैं

23:57 (IST)11 MAY 2024

End of over 10 (5 runs), Mumbai Indians 81/2

Suryakumar Yadav 10(12)
Tilak Varma 5(3)
Varun Chakravarthy 14/1

23:56 (IST)11 MAY 2024

9.6 वरुण चक्रवर्ती

सूर्यकुमार यादव को, लेग स्टंप की तेज़ गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल के साथ सिर्फ 5 रन वाला एक और किफायती ओवर खत्म

23:56 (IST)11 MAY 2024

9.5 वरुण चक्रवर्ती

सूर्यकुमार यादव को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर की तरफ ड्राइव लेकिन सही से टाइम नहीं कर सके थे और सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद, डॉट बॉल 
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now