Create
  • Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2024 (PKL 11)
  • Pro Kabaddi League 2024, पहला और दूसरा एलिमिनेटर Highlights: यूपी योद्धाज और पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा हुए बाहर

Pro Kabaddi League 2024, पहला और दूसरा एलिमिनेटर Highlights: यूपी योद्धाज और पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा हुए बाहर

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedDec 26, 2024 23:11 IST

Pro Kabaddi League में कौन सी टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह? PKL 2024 के एलिमिनेटर के लाइव स्कोर को फॉलो करें:

topic-thumbnail

23:11 (IST)26 DEC 2024

Pro Kabaddi League के दोनों एलिमिनेटर की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया। हम आपके साथ कल होने वाले सेमीफाइनल मैचों की लाइव कमेंट्री के साथ जुड़ेंगे। हरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली केसी vs पटना पाइरेट्स में से दो टीमें फाइनल में पहुंच जाएंगी। 

22:19 (IST)26 DEC 2024

पटना पाइरेट्स के लिए इस शानदार जीत में अयान और देवांक ने 8-8 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में गुरदीप ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुम्बा केे लिए ज़फरदानेश ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में लोकेश ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए। अब सेमीफाइनल में उनका सामना दबंग दिल्ली केसी से होगा। 

22:17 (IST)26 DEC 2024

पटना धीरे-धीरे मैच को यू मुम्बा की पकड़ से दूर ले गए। मुम्बा के पास देवांक को सुपर टैकल करने का मौका था, लेकिन रिंकू की गलती ने पटना की लीड में इजाफा किया। धनासेकर ने लगातार तीन पॉइंट हासिल किए, लेकिन शायद उन्होंने काफी देर कर दी है। अंत में पटना पाइरेट्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

-) पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। 


फुल टाइम
के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (31), यू मुम्बा (23)

22:08 (IST)26 DEC 2024

अयान एक बार फिर डू ऑर डाई रेड में पॉइंट लाने में कामयाब हुए। पटना ने अपनी लीड को कम नहीं होने दिया और शानदार तरीके से खुद को ऑलआउट होने से बचाया। आखिरकार परवेश ने अयान को टैकल करके अपने लिए ओपनिंग बनाई। गुरदीप ने अजीत को टैकल किया और रेडिंग में पाइरेट्स ने डू ऑर डाई रेड पर ही खेलना का फैसला लिया। मुंबई सतीश को लेकर आए, लेकिन गुरदीप ने उन्हें भी टैकल कर दिया। गुरदीप का हाई 5 पूरा।

-) गुरदीप ने हाई 5 पूरा किया।  

35वें मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (26), यू मुम्बा (18)

21:59 (IST)26 DEC 2024

अयान लगातार पॉइंट हासिल करते हुए पटना को बचा रहे हैं, लेकिन उनके डिफेंस ने गलती करनी शुरू कर दी है। अयान ने सही समय पर अजीत को सुपर टैकल किया और मुम्बा की वापसी को तगड़ा झटका दिया। मुंबई और सेमीफाइनल के बीच में सिर्फ अयान खड़े हैं, जिन्हें वो रोकने में कामयाब नहीं हो रहे। 

30वें मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (22), यू मुम्बा (17)

21:55 (IST)26 DEC 2024

पटना ने ज़फरदानेश को टैकल करते हुए अच्छी शुरुआत की। इस बीच देवांक लॉबी में जाने की वजह से सेल्फआउट हो गए। नवदीप से एक बार फिर गलती हुई और उन्होंने अजीत को आसान पॉइंट दिया। मुम्बा ने धीरे-धीरे पटना को ऑलआउट की तरफ धकेलना शुरू कर दिया। अयान ने परवेश को आउट करते हुए पटना को राहत दी। 

25वें मिनट
के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (19), यू मुम्बा (14)

21:43 (IST)26 DEC 2024

देवांक डू ऑर डाई रेड करने गए थे और उन्होंने सुनील को आउट किया। लोकेश ने देवांक को सुपर टैकल करते हुए वापसी की शुरुआत की और अंतर को भी कम किया। पटना ने ज्यादा रिस्क नहीं लेना सही समझा और मुकाबले को अपने हिसाब से चलाने का प्रयास किया। अयान ने पहले हाफ के अंत में डू ऑर डाई रेड में रिंकू को आउट किया। इस बीच मुम्बा के लिए अजीत ने लगातार दो रेड में दो डिफेंडर्स को आउट किया।   

पहले हाफ के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (17), यू मुम्बा (11)

21:35 (IST)26 DEC 2024

इस मैच में अयान शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने देवांक को रिवाइव कराया। पटना के डिफेंस ने अजीत को टैकल करने में कामयाबी पाई। लोकश ने अयान को टैकल करते हुए उन्हें मैच में पहली बार आउट किया। ज़फरदानेश सुपर रेड लगाने के काफी करीब थे, लेकिन सही समय पर पटना के डिफेंस ने उन्हें रोका। एक रेड से मैच का रुख पूरी तरह बदल सकता था। पटना ने रेडिंग करते हुए रफ्तार को धीमा किया है। 


15वें मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (14), यू मुम्बा (7)

21:25 (IST)26 DEC 2024

पटना ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत की और धीरे-धीरे यू मुम्बा को ऑलआउट की तरफ धकेला। सुपरसब के तौर पर आए आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने नवदीप को आउट करते हुए अपनी टीम को बचाया। हालांकि, दूसरी बार वो इसमें कामयाब नहीं हुए और आखिरकार यू मुम्बा ऑलआउट हो गई। रिंकू ने देवांक को टैकल करते हुए मैच में वापसी के दरवाजे खोले। 

-) 9वें मिनट में यू मुम्बा ऑलआउट


10वें मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (11), यू मुम्बा (6)

21:20 (IST)26 DEC 2024

अयान ने ना सिर्फ अपना और पटना पाइरेट्स का खाता खोला, बल्कि देवांक को भी रिवाइव कराया। मुम्बा के लिए अजीत ने अपनी पहली ही रेड में खाता खोला। देवांक ने सुनील को आउट करते हुए आखिरकार मैच में पहला पॉइंट हासिल किया। गुरदीप ने अजीत को टैकल करते हुए पटना को डिफेंस में पहला पॉइंट दिलाया।  

5वें मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (4), यू मुम्बा (2)

21:16 (IST)26 DEC 2024

देवांक ने पटना पाइरेट्स के लिए पहली रेड की, लेकिन उन्हें रोहित ने टैकल कर लिया। यू मुम्बा के लिए मंजीत ने पहली रेड की, जिसमें उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया। 

पहले मिनट के बाद स्कोर: पटना पाइरेट्स (0), यू मुम्बा (1)

21:14 (IST)26 DEC 2024

दोनों टीमें मैट पर आ गई हैं और पटना पाइरेट्स मैच की पहली रेड करेगी। 

21:07 (IST)26 DEC 2024

पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा की प्लेइंग 7 का ऐलान हो गया है।

पटना पाइरेट्स: अंकित, हामिद नादेर, नवदीप, दीपक, गुरदीप, देवांक और अयान।
यू मुम्बा: सुनील कुमार, परवेश, रोहित, मंजीत, अजीत, रिंकू और लोकेश 

21:06 (IST)26 DEC 2024

यूपी योद्धाज के लिए इस मैच में भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सुमित और हितेश ने हाई 5 लगाया। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेज़ा मीरबघेरी ने सबसे ज्यादा 5 पॉइंट्स लिए। अब यूपी योद्धाज का सामना पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा। 

21:04 (IST)26 DEC 2024

इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को टक्कर ही नहीं दी और यह एकतरफा पहला एलिमिनेटर मुकाबला देखने को मिला। जयपुर ने हार के अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वो शर्मनाक हार से खुद को नहीं बचा पाए। सुमित ने सुपर टैकल के साथ अपना हाई 5 पूरा कर लिया। यूपी योद्धाज ने आसानी के साथ यह मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

-) यूपी योद्धाज सेमीफाइनल में पहुंची


फुल टाइम के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (46) - जयपुर पिंक पैंथर्स (18
)

20:58 (IST)26 DEC 2024

रेज़ा मीरबघेरी ने भवानी राजपूत को सुपर टैकल किया, लेकिन उन्हें वापसी करने के लिए ऐसे कई सुपर टैकल की जरूरत है। यूपी ने गगन की जगह सुरेंदर गिल को मैट पर उतारा है। सुरेंदर ने सुरजीत को आउट करते हुए अपना खाता खोला और इसके साथ ही पिंक पैंथर्स एक बार फिर ऑलआउट के करीब आ गई। भरत ने अंकुश को टैकल करते हुए पिंक पैंथर्स को फिर से लोना दिया।

-) 35वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स चौथी बार ऑलआउट


35वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (42) - जयपुर पिंक पैंथर्स (14)

20:49 (IST)26 DEC 2024

जयपुर पिंक पैंथस का कोई प्लान काम नहीं किया और पहले 30 मिनट में यूपी योद्धाज के आगे उनकी एक नहीं चली। यूपी योद्धाज ने शानदार तरीके से अपनी लीड में इजाफा किया। जयपुर को यहां से जीत दर्ज करने के लिए चमत्कार की जरूरत है। 

-) हितेश ने हाई 5 पूरा किया।

30वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (37) - जयपुर पिंक पैंथर्स (11)

20:41 (IST)26 DEC 2024

भवानी राजपूत ने दूसरे हाफ में भी एक जबरदस्त मल्टी पॉइंट रेड लगाई और इसी वजह से जयपुर के सिर्फ तीन खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। योद्धाज के डिफेंस ने कोई गलती नहीं की और पिंक पैंथर्स के रेडर्स पर भी दबाव बनाए रखा। भवानी ने एक और मल्टी पॉइंट रेड लगाई और अपना सुपर 10 भी इसी के साथ पूरा किया। यूपी ने रेज़ा को आउट करते हुए जयपुर को तीसरी बार लोना दिया और उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया।  

-) भवानी राजपूत का सुपर 10 पूरा।
-) 25वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स तीसरी बार ऑलआउट
 


25वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (32) - जयपुर पिंक पैंथर्स (10)

20:31 (IST)26 DEC 2024

PKL 2024 के पहले एलिमिनेटर का पहला हाफ पूरी तरह से यूपी योद्धाज के नाम रहा। यूपी ने 15 पॉइंट्स की अहम बढ़त हासिल की और यहां से जयपुर को पलटवार करने के लिए अर्जुन देशवाल से स्पेशल प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पहले हाफ में भवानी ने सबसे ज्यादा 7 रेड और सुमित ने 3 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

दूसरे हाफ की शुरुआत में जयपुर ने अर्जुन देशवाल, लकी शर्मा और अंकुश को बाहर कर दिया। उनकी जगह मयंक मलिक, सोमबीर और रोनक सिंह को शामिल किया। 

20:29 (IST)26 DEC 2024

भवानी राजपूत ने रेडिंग में कमाल दिखाया और उन्होंने पिंक पैंथर्स के डिफेंस को बैकफुट पर भेजा। देखते ही देखते जयपुर के ऊपर दूसरी बार ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा। रेज़ा को आउट करते हुए यूपी ने दूसरी बार दो बार की चैंपियन को लोना दिया। भवानी के साथ-साथ गगन ने भी रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। 

-) 19वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार ऑलआउट

पहले हाफ के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (23) - जयपुर पिंक पैंथर्स (8)

20:24 (IST)26 DEC 2024

धर्नीधरन ने आकर जयपुर को मैच का पहला टच पॉइंट दिलाया और आशु को आउट किया। इसके बाद डिफेंस ने भवानी को आउट करते हुए मैच का पहला टैकल पॉइंट हासिल किया। यूपी ने मैच की रफ्तार को धीमा किया और डू ऑर डाई रेड पर खेलना शुरू किया। जब ऐसा लग रहा था कि जयपुर वापसी कर लेगी, तभी गगन ने बोनस पॉइंट के साथ सुरजीत को आउट करते हुए योद्धाज की बढ़त में इजाफा किया। 

15वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (15) - जयपुर पिंक पैंथर्स (6)

20:13 (IST)26 DEC 2024

यूपी योद्धाज ने पहले 10 मिनट में मैच में दबदबा बनाया और 9 पॉइंट्स की अहम बढ़त हासिल की। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल का दो बार आउट होना और डिफेंस का नहीं चलना उनके खिलाफ गया। यूपी का डिफेंस एकदम फॉर्म में दिखाई दे रहा है। 

10वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (12) - जयपुर पिंक पैंथर्स (3)

20:10 (IST)26 DEC 2024

योद्धाज ने दोनों विभागों में जबरदस्त खेल दिखाया और इसी वजह से पिंक पैंथर्स के ऊपर लोना का खतरा मंडराने लगा। भवानी को रोक पाने में जयपुर का डिफेंस एकदम नाकाम रहा। 7वें मिनट में जयपुर पहली बार ऑलआउट हो गई।

जयपुर पिंक पैंथर्स पहली बार ऑलआउट


7वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (9) - जयपुर पिंक पैंथर्स (3)

20:07 (IST)26 DEC 2024

भवानी राजपूत ने मल्टी पॉइंट रेड के साथ अपना और यूपी योद्धाज का खाता खोला। योद्धाज के डिफेंस ने अर्जुन को टैकल करते हुए मजबूत शुरुआत की। पहले 5 मिनट में जयपुर ने सिर्फ दो बोनस हासिल किए और इस बीच उनके डिफेंस द्वारा खराब प्रदर्शन देखने को मिला। 


5वें मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (4) - जयपुर पिंक पैंथर्स (2)

20:03 (IST)26 DEC 2024

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पहली रेड अर्जुन देशवाल ने की और उन्होंने बोनस के जरिए अपना खाता खोला। यूपी योद्धाज के लिए गगन ने पहली रेड की और उन्होंने कोई अंक हासिल नहीं किया। 

पहले मिनट के बाद स्कोर: यूपी योद्धाज (0) - जयपुर पिंक पैंथर्स (1)

20:01 (IST)26 DEC 2024

PKL 2024 के पहले एलिमिनेटर के लिए यूपी योद्धाज और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें मैट पर आ गई हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स पहली रेड करने वाली है। 

19:11 (IST)26 DEC 2024

यूपी योद्धाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स, पहले एलिमिनेटर के लिए प्लेइंग 7 का ऐलान हो गया है। यूपी की टीम में एक बार फिर कप्तान सुरेंदर गिल को जगह नहीं मिली है।

यूपी योद्धाज: सुमित सांगवान, हितेश, आशु, महेंदर सिंह, भरत, गगन और भवानी राजपूत।

जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, अंकुश, रेज़ा मीरबघेरी, लकी शर्मा, सुरजीत सिंह, नीरज नरवाल और अभिजीत मलिक। 

18:00 (IST)26 DEC 2024

पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धाज का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होने वाला है। इस मैच के विजेता का मैच सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा। दूसरे एलिमिनेटर में पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा का आमना-सामना होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी का सामना करेगी। 

17:58 (IST)26 DEC 2024

नमस्कार, Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के पहले और दूसरे एलिमिनेटर की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications