Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Raw
  • WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 8 जनवरी 2024: CM Punk ने पूर्व चैंपियन को दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय Superstar के चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 8 जनवरी 2024: CM Punk ने पूर्व चैंपियन को दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय Superstar के चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJan 09, 2024 09:41 IST

WWE Raw में भारतीय Superstar ने चैंपियन को दी धमकी, CM Punk ने Royal Rumble को लेकर किया बड़ा दावा

topic-thumbnail

09:41 (IST)9 JAN 2024

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे। 

09:41 (IST)9 JAN 2024

WWE Raw हाइलाइट्स

- ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में सीएम पंक ने दखल दिया। दोनों के बीच बहस हुई और उन्होंने Royal Rumble में एक-दूसरे को एलिमिनेट करने का दावा किया। 
- टॉमैसो चैम्पा ने फिन बैलर को हराया। 
- कोफी किंग्सटन और लुडविग काइजर का मैच डबल काउंटआउट में खत्म हुआ। काइजर ने हमला करके किंग्सटन को मैच के बाद चोटिल किया। 
- नाया जैक्स और रिया रिप्ली के बीच सैगमेंट में बहस हुई। दोनों के बीच स्टोरीलाइन के संकेत मिल गए हैं। 
- केडन कार्टर और कटाना चांस ने चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन रखी। 
- द मिज़ ने जेडी मैकडॉना को हराया। 
- सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में जिंदर महल ने दखल दिया। महल ने बहस करने के बाद सैथ पर हमला किया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का अंत में पलड़ा भारी रहा। 
- आईवार ने ओटिस को हराया। मैच के बाद आईवार ने अकीरा टोज़ावा को धक्का देकर रिंग के बाहर किया। 
- कोडी रोड्स ने स्ट्रीट फाइट मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया। 

09:31 (IST)9 JAN 2024

कोडी रोड्स ने नाकामुरा पर सुपरकिक लगाई और उन्हें पेडिग्री दिया। वो पिन करने गए लेकिन नाकामुरा ने किकआउट किया। रोड्स ने शिंस्के पर कोडी कटर लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन इस बार भी उन्होंने किकआउट किया। नाकामुरा ने वापसी की और वो टेबल पर रोड्स को धकेलना चाहते थे लेकिन कोडी रोड्स तैयार थे। वो हट गए और जापान के स्टार टेबल से टकरा गए। अमेरिकन नाईटमेयर ने उनपर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन किया।

नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुई 

09:27 (IST)9 JAN 2024

कोडी रोड्स ने रिंग कॉर्नर में सेट की हुई चेयर पर शिंस्के नाकामुरा को धकेला। दोनों एक-दूसरे पर पंच लगा रहे हैं। रोड्स ने कोहनी से नाकामुरा पर हमला किया। नाकामुरा ने वापसी की और रोड्स को टेबल पर लिटा दिया। उन्होंने टॉप रोप से रोड्स पर लेगड्रॉप लगा दिया और टेबल टूट गई है। नाकामुरा एक और टेबल लेकर आ गए और उन्होंने रिंग कॉर्नर में इसे सेट किया। जापान के स्टार ने रोड्स पर स्लिपर होल्ड मूव लगाया। रोड्स की वापसी को नाकामुरा ने असफल किया और स्लाइडिंग जर्मन मूव लगाया। उन्होंने सेकेंड रोप से नाकामुरा पर नी स्ट्राइक मूव लगाया। 

09:20 (IST)9 JAN 2024

कोडी रोड्स ने काफी समय तक संघर्ष करने के बाद वापसी की और नाकामुरा पर केंडो स्टिक से हमला किया। पूर्व NJPW स्टार ने दोबारा वापसी की और रोड्स पर जबरदस्त स्ट्राइक्स लगाई। उन्होंने रिंग कॉर्नर में अमेरिकन नाईटमेयर की हालत खराब की और उन्हें सबमिशन में लॉक किया। कोडी ने नाकामुरा के मूव से खुद को बचाया और उनपर स्लैम लगाया। कोडी ने शिंस्के पर डिजास्टर किक लगाई और पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट किया। उन्होंने टेबल निकाल ली है और इसे रिंग में लेकर आ गए हैं। नाकामुरा ने आकर नानचाकू से रोड्स पर हमला किया। उन्होंने गलती से टाइमकीपर्स एरिया में मौजूद व्यक्ति पर मिस्ट फेंक दिया। रोड्स का ध्यान उन्हें चेक करने पर था लेकिन नाकामुरा ने स्टील चेयर से अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया। 

09:09 (IST)9 JAN 2024

शिंस्के नाकामुरा ने एंट्री कर ली और अब कोडी रोड्स भी रिंग की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा (स्ट्रीट फाइट मैच)

कोडी रोड्स ने शिंस्के नाकामुरा पर जबरदस्त थप्पड़ जड़ दिया। नाकामुरा रिंग के बाहर चले गए हैं और कोडी रोड्स ने उनपर स्लाइडिंग ड्रॉपकिक मूव लगाया। दोनों लड़ते हुए स्टेज एरिया के करीब चले गए और दोबारा लड़ते हुए रिंगसाइड पर आ गए। रोड्स ने पानी की बोतल से जापान के स्टार पर हमला किया। रोड्स, नाकामुरा को रिंग में लेकर आए लेकिन वो दोबारा रिंग से बाहर चल गए। उन्होंने ब्रूम से रोड्स पर हमला किया और फिर केंडो स्ट्रीक से अमेरिकन नाईटमेयर की हालत खराब की। 

08:56 (IST)9 JAN 2024

WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड से जुड़े बड़े ऐलान

- सैथ रॉलिंस vs जिंदर महल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर वापसी करने वाले हैं। 
- फिन बैलर vs द मिज़ 
- DIY vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना

08:50 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज इंटरव्यू में जे उसो ने बताया कि वो 2024 में अपने करियर की पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। ब्रॉन्सन रीड ने आकर जे उसो को कंफ्रंट किया और भविष्य के लिए चेतावनी दी। 

08:47 (IST)9 JAN 2024

आईवार और ओटिस दोनों एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर कर रहे हैं। वाइकिंग रेडर्स के सदस्य ने ओटिस पर स्पिंग हील किक लगाई और फिर टॉप रोप से मूनसॉल्ट देते हुए पिन किया।

नतीजा: आईवार की जीत हुई 

अकीरा टोज़ावा रिंग में आकर आईवार से बहस कर रहे हैं। जायंट स्टार ने पूर्व 24/7 चैंपियन को धक्का देकर रिंग के बाहर किया। 

08:46 (IST)9 JAN 2024

एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ओटिस और आईवार के बीच मैच तय हो गया।

ओटिस vs आईवार

आईवार ने मोमेंटम हासिल किया और वो ओटिस पर दबदबा बना रहे हैं। पूर्व Money in the Bank विजेता ने आईवार को उठाया और जबरदस्त स्लैम दिया। वो मिड रोप पर गए लेकिन आईवार ने उन्हें रोका। वाइकिंग रेडर्स के सदस्य ने ओटिस पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट किया। ओटिस ने मोमेंटम हासिल किया और आईवार पर कैटरपिलर मूव लगाया। वो पिन करने गए लेकिन आईवार ने दोबारा किकआउट किया। 

08:36 (IST)9 JAN 2024

जिंदर महल: आप अपनी ही तारीफ कर रहे हैं। पिछले हफ्ते मैं 5 मिनट्स में इतना ज्यादा बेहतर बन गया, जितना आप अपने करियर में नहीं बन पाए। आप बच्चों जैसी हरकत करते हैं। आप खुद को वर्कहॉर्स बोलते हैं। आप सभी को मौका देते हैं, मुझे छोड़कर, मैं पूर्व WWE चैंपियन हूं। आप मुझे नज़रअंदाज करते हैं। मैं दिग्गज स्टार रैंडी ऑर्टन को आसानी से हरा चुका हूं। मैं आपको काफी सालों से जानता हूं। इतने लंबे समय में पहली बार मैं आपका ध्यान खींचने में सफल रहा हूं।

सैथ रॉलिंस: हम आपको नज़रअंदाज करते आए हैं लेकिन हमने यह गलती से नहीं किया। हम जानबूझकर ऐसा करते आए हैं। मुझे तारीफ करनी होगी कि पिछले हफ्ते रॉक द्वारा हालत खराब कराने के बाद आप दोबारा रिंग में आए हैं। आपने मेरा ध्यान खींच लिया है। आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे लोग आपको याद रखें? मुझपर वार कीजिए। 

जिंदर महल ने वार नहीं किया और जैसे ही सैथ पलट गए, मॉडर्न डे महाराजा ने उनपर हमला कर दिया। सैथ ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन महल ने उनपर क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। सैथ ने वापसी की और महल पर किक लगाई। सैथ स्टॉम्प लगाने गए लेकिन जिंदर रिंग के बाहर हो गए। 

08:29 (IST)9 JAN 2024

सैथ रॉलिंस रिंग में आ गए हैं और उन्होंने माइक हाथ में ले लिया है।

सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

सैथ रॉलिंस: आपका Raw में स्वागत है। Royal Rumble कुछ हफ्तों दूर है और फिर हम Road to WrestleMania पर होंगे। मेरा WrestleMania रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। मुझे कुछ मैचों में जीत मिली है। मैंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया है और मैं चैंपियन भी बना हूं। मैं कभी बतौर चैंपियन इस इवेंट में नहीं गया हूं और मैंने इस तरह शो को मेन इवेंट भी नहीं किया है। यह साल मेरा है। मैं काफी मेहनत करता हूं। मैंने इस टाइटल को इंडस्ट्री की सबसे अहम चीज़ बना दी। अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है। मेरे पास एक सवाल है। मैं WrestleMania में किसे हराने वाला हूं? Raw रोस्टर ऊपर से लेकर नीचे तक भरा हुआ है। 

जिंदर महल ने दखल दिया। 

08:23 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज रिया रिप्ली ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से कहा कि उन्हें आर-ट्रुथ से जुड़ी चीज़ों का हल निकालना होगा। रिया ने एडम पीयर्स से इस विषय पर बात करने का प्लान बनाया। 

08:19 (IST)9 JAN 2024

जेडी ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन मिज़ ने रोप्स का सहारा लेकर विरोधी के घुटने को निशाना बनाया। उन्होंने जजमेंट डे के सदस्य पर फिगर 4 लेगलॉक लगाया। जेडी काफी दर्द में नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने काफी संघर्ष के बाद रोप्स को टच किया। जेडी को रिंगसाइड पर डॉमिनिक मिस्टीरियो चेक कर रहे हैं। मिज़ ने दोनों पर स्लाइडिंग ड्रॉपकिक लगाई। वो मैकडॉना को रिंग में लेकर आए और स्कल क्रशिंग फिनाले लगाकर पिन किया।

नतीजा: द मिज़ की जीत हुई 

08:16 (IST)9 JAN 2024

जेडी मैकडॉना ने मिज़ को हेडलॉक में फंसाया। मिज़ ने खुद को बचाया और वापसी करने की कोशिश की लेकिन जेडी ने उनपर स्प्लैश लगाया। मिज़ ने विरोधी पर क्लोथ्सलाइन लगाई लेकिन जेडी ने दोबारा मोमेंटम हासिल किया। जेडी ने मिज़ पर सुपलेक्स लगाया। मिज़ पंच लगाकर वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रिंग कॉर्नर में जजमेंट डे के सदस्य पर रनिंग क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। वो जेडी पर यस किक्स लगा रहे हैं। 

08:10 (IST)9 JAN 2024

द मिज़ रिंग में आ गए हैं और अब जेडी मैकडॉना भी एंट्री कर रहे हैं।

द मिज़ vs जेडी मैकडॉना

मैच शुरू होते ही रिंगसाइड पर आर-ट्रुथ आ गए और जेडी मैकडॉना का ध्यान इससे भटक गया। मिज़ ने फायदा उठाया और डॉमिनेट किया। उनके कारण जेडी को रिंग से बाहर जाना पड़ा। मिज़ ने कोहनी से जेडी पर वार किया और रिंग कॉर्नर में उनपर किक्स लगाई। मैकडॉना ने मिज़ के मूव से खुद को बचाया और फिर उनपर लगातार किक्स लगाई। मिज़ ने वापसी करके नेकब्रेकर लगाया। उन्होंने जेडी पर चॉप लगाया और उन्हें उठाकर पटक दिया। मिज़ अपना फिनिशर लगाने गए लेकिन जेडी ने काउंटर किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देकर मिज़ पर हमला किया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। जेडी के पास मोमेंटम है। 

08:01 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट ने समय आने पर आर-ट्रुथ को संभालने का दावा किया। फिन बैलर ने कहा किया कि वो और डेमियन प्रीस्ट, DIY की हालत खराब कर देंगे। डेमियन प्रीस्ट ने मैकइंटायर को चेतावनी दी और फिर रिया रिप्ली ने भी नाया जैक्स को संभालने का दावा किया। रिप्ली ने जेडी मैकडॉना को मिज़ को हराने का टास्क दिया। 

07:58 (IST)9 JAN 2024

आर-ट्रुथ का मजेदार सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने जजमेंट डे का हिस्सा बनने को लेकर बात की। यह सैगमेंट काफी मजेदार रहा। 

07:56 (IST)9 JAN 2024

चेल्सी ग्रीन ने पाइपर को टैग दिया। उन्होंने आकर केडन पर सेंटन लगाया। चेल्सी ग्रीन ने कटाना चांस को रिंग के बाहर किया और केडन ने उन्हें रिंग के बाहर भेजा। चेल्सी ग्रीन ने टैग लिया और वो पाइपर टॉप रोप से केडन पर मूव लगाने वाली थीं। कटाना ने अपनी पार्टनर को रिंग के बाहर खींच लिया और गलती से पाइपर ने चेल्सी पर ही वेडर बॉम्ब लगा दिया। इससे पाइपर का ध्यान भटक गया और कटाना चांस ने उनपर फ्लाइंग कोडब्रेकर लगाया। केडन ने वापसी करके कटाना को टैग दिया। दोनों ने चेल्सी पर आफ्टर पार्टी फिनिशर लगाया और चांस ने ग्रीन को पिन किया।

नतीजा: कटाना चांस और केडन कार्टर की जीत हुई 

07:52 (IST)9 JAN 2024

केडन कार्टर ने मोमेंटम हासिल किया। उन्होंने पाइपर निवेन को एप्रन पर से नीचे धकेला और ग्रीन पर जबरदस्त मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन चेल्सी ने किकआउट किया। कटाना चांस ने टैग लिया और मैच में दखल देने की कोशिश कर रहीं पाइपर निवेन पर स्टॉम्प लगाया। चांस ने ग्रीन पर हरिकेनराना मूव लगाया और पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। कटाना ने केडन को टैग दिया। चेल्सी ग्रीन ने मोमेंटम हासिल किया और ज़ैक रायडर का फिनिशर लगाकर पिन किया लेकिन अंतिम मोमेंट पर केडन ने किकआउट किया। 

07:46 (IST)9 JAN 2024

चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन रिंग में गई हैं। विमेंस टैग टीम चैंपियन कटाना चांस और केडन कार्टर भी रिंग में आ रही हैं।

केडन कार्टर और कटाना चांस vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

चेल्सी ग्रीन और केडन कार्टर मैच की शुरुआत कर रही हैं। चेल्सी ने शुरुआत में दबदबा बनाया लेकिन केडन कार्टर ने उनपर ड्रॉपकिक लगाई। कटाना चांस और केडन कार्टर टैग एक्सचेंज कर रही हैं। केडन ने पाइपर निवेन को रिंग से बाहर जाने पर मजबूर किया। पाइपर ने केडन कार्टर को भी रिंग के बाहर खींचा। चेल्सी ने चांस पर हमला किया और पाइपर निवेन ने टैग लेकर डॉमिनेशन दिखाया। 

07:43 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज कोडी रोड्स का इंटरव्यू चल रहा है। इसी बीच शिंस्के नाकामुरा ने पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया और अब ऑफिशियल्स आकर उन्हें अलग कर रहे हैं। 

07:34 (IST)9 JAN 2024

रिया रिप्ली: नाया जैक्स, आप बड़ी चीज़ों को लेकर बात करती हैं। आप ऐसा बर्ताव कर रही हैं, जैसे आप विमेंस Royal Rumble मैच जीत चुकी हैं। मैंने पिछले साल यह किया था। पिछले हफ्ते आपने बैकी लिंच को हराया और यह बड़ी बात है। वो रिया रिप्ली की तरह नहीं हैं। आप मुझे हरा नहीं सकती हैं और आप इसे एक चेतावनी की तरह ले सकती हैं। अगर आप Royal Rumble जीतने में सफल रहती हैं, तो भी आपको मुझसे दूर रहना चाहिए।

नाया जैक्स: आप जरूर इतिहास की सबसे डॉमिनेंट विमेंस चैंपियन रही हैं। एक चीज़ ध्यान रखिए कि मेरे नहीं रहते हुए आपने यह काम किया है। आप मेरा सामना करने से डरती हैं। जब मैं Royal Rumble मैच जीतने में सफल रहूंगी, तो मैं आपको WrestleMania के लिए चुनने वाली हूं। मुझे रोक पाना मुश्किल है। मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी। 

जैक्स रिंग छोड़कर चली गई हैं और सैगमेंट का अंत हो गया। 

07:31 (IST)9 JAN 2024

नाया जैक्स का इन-रिंग इंटरव्यू सैगमेंट

माइक कोल रिंग में हैं और उनके हाथ में माइक मौजूद है। उन्होंने नाया जैक्स को Royal Rumble जीतने की प्रबल दावेदार बताते हुए इंट्रोड्यूस किया। नाया जैक्स एंट्री कर रही हैं।

माइकल कोल: पिछले हफ्ते आपने सभी को शॉक करते हुए बैकी लिंच को हराया।

नाया जैक्स: शॉक? मैं शॉक नहीं हुईं क्योंकि मुझे पता था कि मैं उन्हें हरा दूंगी। मैं आपका मुंह भी तोड़ सकती हूं। मैं Royal Rumble मैच जीतने वाली हूं और मैं WrestleMania के लिए अपना स्पॉट पक्का करूंगी। इस धरती पर कोई नहीं है, तो मुझे रोक सकता है। 

रिया रिप्ली ने दखल दिया। 

07:28 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज लुडविग काइजर का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने बताया कि कोफी के कारण वो अकेले ही इम्पीरियम का भार संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किंग्सटन ने जियोवानी विंची को चोटिल किया और इसी कारण उन्होंने न्यू डे के सदस्य की हालत खराब की। 

07:22 (IST)9 JAN 2024

मैच के बाद जबरदस्त ब्रॉल हो रहा है। कोफी ने काइजर पर डाइव लगा दी और अनाउंसर्स टेबल पर उनकी हालत खराब की। काइजर, किंग्सटन की आंख को निशाना बना रहे हैं। किंग्सटन ने लुडविग को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। ऑफिशियल्स आकर उन्हें अलग कर रहे हैं और लुडविग ने इसी बीच कोफी पर चेयर फेंक दी। उन्होंने किंग्सटन को स्टील स्टेप्स पर सेटअप किया लेकिन ऑफिशियल्स ने काइजर को रोका। काइजर ने सभी का ध्यान भटकाया और स्टील स्टेप्स पर ड्रॉपकिक लगाकर किंग्सटन की हालत खराब की। 

07:20 (IST)9 JAN 2024

कोफी ने उन्हें रिंग के बाहर किया और डाइव लगाने गए। काइजर ने पंच लगाकर उन्हें रोका और बैरिकेड में धकेला। रिंग कॉर्नर में लुडविग, किंग्सटन पर किक्स लगा रहे हैं। कोफी ने वापसी की और टॉप रोप से रिंगसाइड पर मौजूद काइजर पर डाइव लगाई। न्यू डे के सदस्य ने स्टील स्टेप्स के ऊपर से कूदकर भी लुडविग काइजर को धराशाई किया। काइजर ने किंग्सटन को रिंग पोस्ट में धकेला लेकिन कोफी ने खुद को अपरकट से बचाया। कोफी 9 काउंट तक रिंग में जाने वाले थे लेकिन काइजर ने उन्हें रोक दिया। दोनों स्टार्स 10 काउंट तक रिंग में नहीं आए।

नतीजा: डबल काउंटआउट से मैच का अंत हुआ 

07:14 (IST)9 JAN 2024

कोफी किंग्सटन रिंग में आ गए और अब लुडविग काइजर एंट्री कर रहे हैं।

कोफी किंग्सटन vs लुडविग काइजर

लुडविग काइजर ने मैच शुरू होते ही कोफी किंग्सटन पर दबदबा बना लिया है। वो पूर्व WWE चैंपियन पर लगातार पंच लगा रहे हैं और उन्होंने रिंग कॉर्नर में किंग्सटन पर चॉप्स लगाए। किंग्सटन चॉप्स लगाकर वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों चॉप्स एक्सचेंज कर रहे हैं। लुडविग ने किंग्सटन को फेस फर्स्ट दिया और रिंग पोस्ट में धकेला। किंग्सटन ने किक लगाई और फिर लुडविग को क्रॉसबॉडी मूव देकर धराशाई किया। वो अपना फिनिशर लगाने गए लेकिन काइजर ने काउंटर किया। 

07:05 (IST)9 JAN 2024

बैकस्टेज बैकी लिंच ने नाया जैक्स से मिली हार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो इससे कमजोर नहीं पड़ेंगी। 

07:04 (IST)9 JAN 2024

चैम्पा के पास मोमेंटम था लेकिन डेमियन प्रीस्ट एप्रन पर खड़े हो गए। टॉमैसो ने उनपर पंच लगा दिया और जॉनी गार्गानो ने आकर प्रीस्ट को नीचे खींचा। चैम्पा ने प्रीस्ट पर घुटने से वार किया और रिंग में गए। चैम्पा ने फिन के सुपलेक्स को पिन में बदला और जजमेंट डे के सदस्य किकआउट नहीं कर पाए।

नतीजा: टॉमैसो चैम्पा की जीत हुई 

07:00 (IST)9 JAN 2024

चैम्पा ने फिन बैलर पर क्लोथ्सलाइन लगाई और रिंग कॉर्नर में उनकी हालत खराब की। उन्होंने मौजूदा टैग टीम चैंपियन पर रिवर्स डीडीटी लगाया और पिन करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। टॉमैसो ने बैलर पर रनिंग नी लगाई और घुटनों पर पावरबॉम्ब दिया। चैम्पा के मूव को बैलर ने काउंटर करके स्लिंगब्लेड मूव लगाया और रिंग कॉर्नर में ड्रॉपकिक देकर धराशाई किया। बैलर के फिनिशर से चैम्पा ने खुद को बचाया और रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट किया। 

06:56 (IST)9 JAN 2024

फिन बैलर vs टॉमैसो चैम्पा

मैच शुरू होते ही दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बैलर ने सनसेट फ्लिप ड्रॉपकिक लगाकर वापसी की। बैलर और चैम्पा दोनों रिंग के बाहर गए। इसी बीच डेमियन प्रीस्ट ने चैम्पा को कंफ्रंट किया। उनका ध्यान भटक गया और बैलर ने फायदा उठाकर एप्रन पर मौजूद चैम्पा को टेबल पर धक्का दिया। 

06:45 (IST)9 JAN 2024

ड्रू मैकइंटायर: मैंने यह काम किया है। जब कंपनी मुश्किल में थी और सभी बड़े नाम चले गए थे, तब मैंने कंपनी को संभाला। मैं आपको Royal Rumble में एलिमिनेट करूंगा और इसके बाद खुद WrestleMania के मेन इवेंट में जाऊंगा।

सीएम पंक: अब हमारे बीच चीज़ें बिगड़ते जा रही हैं। मैं आपके दांत तोड़ सकता हूं। आप, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स तीनों मुझे Royal Rumble जीतने से नहीं रोक सकते। मैं आपको ही सबसे आखिरी में एलिमिनेट करूंगा। 

06:43 (IST)9 JAN 2024

ड्रू मैकइंटायर: जब आप WWE चैंपियन थे, तो आप खुद को लॉकर रूम का लीडर बोलते थे। मुझे एक साथी की जरूरत थी क्योंकि मैं उस समय बच्चा था। आपने कभी भी मेरी मदद नहीं की क्योंकि आपको लगता था कि मैं आपके लिए खतरा हूं। रैंडी ऑर्टन से मैंने बात की थी लेकिन उनकी डार्क साइड भी थी। उस समय आपको मेरी मदद नहीं करनी थी क्योंकि आप खुद एक डीमन हैं। अब आप मेरे सामने बच्चे हैं।

सीएम पंक: आप डीमन की बात करते हैं। अगर मैं लीडर नहीं था, तो फिर किसे आपने WWE से जाते हुए देखा। आपने भी मेरी तरह कंपनी को अलविदा कहा और फिर वापसी करके बेहतर बने। आपने Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की। आप भी सैथ रॉलिंस जैसी बातें कर रहे हैं। अगर आपने मेरी डीमन साइड देखी है, तो आप लकी हैं। मैं बहुत अच्छा व्यक्ति हूं। अभी मैं Royal Rumble जीतने और WrestleMania मेन इवेंट करने के लिए आया हूं। 

06:39 (IST)9 JAN 2024

सीएम पंक: हम अभी पाइपर कंट्री में हैं। आपने आज स्कर्ट नहीं पहनी क्योंकि अगर आप ऐसा करते, तो रोडी पाइपर के शहर में आपको पसंद किया जाता। आप इतनी बातें कर रहे हैं? मुझे यह समझ नहीं आ रहा। मेरी वापसी के बाद यह चीज़ जरूर बढ़ गई है। अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो मेरे मुंह पर कहिए।

सीएम पंक रोप्स पर लेट गए और फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

ड्रू मैकइंटायर: सबसे पहले मैं आपको बधाई देना चाहता हूं। आपको यहां रहते हुए एक महीना हो गया है। कई लोगों को लगा था कि आप कुछ खराब चीज़ें करेंगे। WWE के बाहर आपने जो कुछ भी किया, उससे कोई मतलब नहीं है क्योंकि आप हेडलाइंस में आना चाहते थे। WWE में आपने जो किया, उसकी बात करते हैं। आपके कारण मुझे काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

06:35 (IST)9 JAN 2024

ड्रू मैकइंटायर पहले से रिंग में मौजूद हैं और उनके हाथ में माइक है।

ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर: मुझे आपसे कुछ बात करनी है। पिछले हफ्ते मेरे पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका था लेकिन मैंने क्लेमोर किक लगाई और फिर खुद ही सैथ का पैर रोप्स पर रख दिया। सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन सही बोलते थे, मैं खुद मेरी असफलता का कारण हूं। मुझे अब एक ब्रेक की जरूरत है और मुझे खुद को बदलना होगा। डेमियन प्रीस्ट ने मैच के दौरान कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का मन बनाया। वो मूर्ख हैं क्योंकि जब मैं चैंपियन बन जाता और थका हुआ रहता, तो आप जरूर सफलतापूर्वक कैश-इन कर पाते। सीएम पंक ने 9 साल बाद वापसी की और आप लोग उनका लगातार नाम लेते हैं। मुझे भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए और सालों बाद रिटर्न करना चाहिए। 

सीएम पंक ने दखल दिया। 

06:32 (IST)9 JAN 2024

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और कोडी रोड्स एरीना में आ रहे हैं। 

22:25 (IST)8 JAN 2024

WWE Raw की शुरुआत मंगलवार 9 जनवरी 2024 को सुबह 6:30 को होगी। हम आपके साथ जुड़ेंगे। 

22:18 (IST)8 JAN 2024

WWE Raw से जुड़े बड़े ऐलान

- सीएम पंक की वापसी होगी। 
- कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा 
- फिन बैलर vs टॉमैसो चैम्पा
- द मिज़ vs जेडी मैकडॉना 
- कोफी किंग्सटन vs लुडविग काइजर 
- कटाना चांस और केडन कार्टर vs पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

21:56 (IST)8 JAN 2024

नमस्कार, WWE Raw की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। यह एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है और इसमें सीएम पंक की वापसी होने वाली है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications