टिम साउदी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर 1988 को नॉर्थलैंड में हुआ था। वह खेल के सभी प्रारूपों का हिस्सा हैं। वह मुख्य रूप से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। साथ ही बल्लेबाजी में निचले क्रम में ताबड़तोड़ रन बनाने की क्षमता रखते हैं। टिम साउदी ने 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया था।
17 साल की उम्र में अंडर-19 विश्व कप में किया डेब्यू
स्कूल के दौरान उन्होंने क्रिकेट और रग्बी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने 2006 के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उनके अंडर-19 करियर में 13 वनडे मैच शामिल हैं, जिनमें 10 आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के हैं। उन्होंने 19 फरवरी 2007 को 18 साल की उम्र में नार्दन डिस्ट्रिक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी।
देश के बेहतरीन क्रिकेट बने
30 जनवरी 2008 को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उनका नाम न्यूजीलैंड टीम में आया। पहले मैच में उन्होंने 38 रन देकर एक विकेट लिया। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट झटके। 2007-08 सीजन के अंत में टिम साउदी देश के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बन गए। उन्हें मई से जुलाई 2008 तक इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के लिए अपने पहले पूर्ण अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए चुना गया था। इस दौरे में उन्होंने लॉर्ड्स में एक टेस्ट और सात वनडे मैच खेले थे।
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में झटके 7 विकेट
टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने कीवी टीम के लिए ब्रैंडन मैक्कलम की कप्तानी में नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी ओपनिंग गेंदबाजी साझेदारी से बड़ी-बड़ी टीमों को परेशान किया। साउदी ने 2015 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट लिए थे। यह मैच न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में जीत लिया था।
सुपर ओवर में रहे फ्लॉप
साउदी ने श्रीलंका में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में दो सुपर ओवर फेंके थे। हालांकि वह सफल गेंदबाजी नहीं कर पाए और टीम दोनों मैच हार गई।
2011 में आईपीएल करियर की शुरुआत
साउदी अपने करियर की शुरुआत से ही नार्दन डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा रहे हैं। 2011 में वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। उसी वर्ष वह एसेक्स के लिए इंग्लिश टी-20 प्रतियोगिता में भी खेले थे। वो मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और मिडिलसेक्स के लिए खेल चुके हैं।
कप्तानी
2017-18 के घरेलू सीजन में टिम साउदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी। नियमित कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया था।
टेस्ट में भी लिए सात विकेट
टेस्ट क्रिकेट में में उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन है जो उन्होंने 2008 में नेपियर में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। 2012 में बेंगलुरु में भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 64 रन देकर सात विकेट झटके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि, तब भी वह टीम को मैच जिताने में नाकामयाब रहे थे।