PUBG MOBILE के AIM असिस्ट फीचर के बारे में पूरी जानकारी 

What is assist? (Source: POTTER GAMING/YT)
What is assist? (Source: POTTER GAMING/YT)

PUBG MOBILE के बढ़ते फैन बेस कि वजह से यह गेम एक सबसे ज़्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम बन गया है। PUBG का क्रेज दिन पे दिन बढ़ रहा है और दिन में हर वक़्त इसके सर्वर्स फुल रहते हैं। PUBG के खिलाड़ी गेम में बेहतर बनना चाहते और conqureor पर पहुंचना चाहते है और इसी लिए वह नयी टेक्निक्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। गेम में बेहतर होने के लिए अच्छा AIM होना बहुत ज़रूरी माना जाता है। AIM बेहतर करने में जो मदद करता है उसको AIM असिस्ट कहते हैं।

aim-असिस्ट फीचर क्या है PUBG MOBILE में ?

Aim assist setting
Aim assist setting

AIM असिस्ट एक फीचर है जो कि खिलाड़ियों की सहायता करता है सही तरीके से AIM करने के लिए। यह खिलाड़ियों को सही तरीके से एनिमी पर AIM करने में हेल्प करता है।

क्या AIM असिस्ट नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा है ?

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं , AIM असिस्ट हेल्प करता है दुश्मन कि बॉडी पर AIM करने में। यह क्रॉसहेर को खुद दुश्मन कि तरफ मोड़ देता है जब एनिमी उसके पास होता है एक्यूरेसी अल्गोरिथम के हिसाब से। यह फीचर नए खिलाड़ियों को गेम का मज़ा दिलाता है और उनका AIM बहतर बना सकता है।

AIM असिस्ट के थोड़े नुक्सान

यह फीचर केवल शार्ट रेंज फाइट्स में खिलाड़ियों कि सहायता करता है और अगर खिलाड़ी मूव कर रहा हो,तो यह ढंग से काम नहीं करता। हाई लेवल पर आ कर खिलाड़ी इसको यूज़ कर पछता सकते हैं और AIM असिस्ट केवल पैटर्न के हिसाब से दुश्मन के आने वाले मूव का अंदाजा लगता है। आपका दिन खराब तब हो सकता है जब एक से ज़्यादा दुश्मन आपके आस पास आजाएं।

AIM असिस्ट का इस्तेमाल अपनी पसंद के ऊपर निर्भर करता है,कुछ खिलाड़ी इसको यूज़ करते हैं वही कुी इस्तेमाल नहीं करते।

Edited by raghav2mathur