PUBG Mobile लगातार दूसरे महीने टॉप 10 गेम्स की लिस्ट से हुआ बाहर, Among us आया शीर्ष पर 

credits: sensor tower
credits: sensor tower

Among us पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। PUBG Mobile के पूर्व खिलाडी और टॉप स्ट्रीमर्स सहित हर कोई इस गेम को खेल रहा है और इस वजह से ये सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है।

Sensor Tower की रिपोर्ट्स के अनुसार इस गेम के लिए 83.8 मिलियन से ज्यादा इंस्टॉल है और इसकी बढ़ोतरी पिछले साल से 40 गुना बढ़ गयी हैं। इस गेम के USA में 23.2% प्लेयर्स है वहीं भारत में इस गेम के 11.5% खिलाडी है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प

इसके साथ ही Garena Free Fire लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद था। साथ ही हमेशा की तरह Subway Surfers और My Talking Tom Friends जैसे प्रसिद्ध गेम्स सूची में कायम रहे। कुछ नए गेम लिस्ट में आए हैं। PUBG Mobile बैन के बाद अन्य गेम्स को फायदा हुआ है।

PUBG Mobile लगातार दूसरे महीने टॉप 10 की लिस्ट से हुआ बाहर

PUBG Mobile हमेशा से ही सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की सूची में रहा है। अब लगातार दूसरा महीना आ चुका है जब ये गेम लिस्ट में शामिल नहीं है। PUBG Mobile के 24 प्रतिशत खिलाडी भारत से है और ऐसे में बैन के बाद गेम की रिच कम हो चुकी हैं। अब कई अलग गेम्स को आगे आने का मौका मिला रहा है।

सितंबर 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले मोबाइल गेम्स:

1. Among Us

2. Scribble Rider

3. Garena Free Fire

4. Color Roll 3D

5. Emoji Puzzle

6. Subway Surfers

7. Cube Surfer

8. My Talking Tom Friends

9. Tiles Hop

10. Join Clash 3D

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में आसानी से ऐस पर कैसे पहुंचें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications