PUBG Mobile में अलग-अलग रैंक और टियर है। इसमें सबसे उपयोग कॉन्करर है वहीं उसके नीचे ऐस है। दोनों पर पहुंचना मुश्किल है लेकिन अगर खिलाडी चाहे तो वो ऐस पर आसानी से पहुँच सकता है।
PUBG Mobile में आसानी से ऐस पर कैसे पहुंचें?
धीमा खेलें और सर्वाइवल का समय बढ़ाएं
जल्द से जल्द ऐस पर पहुँचने के लिए सबसे जरुरी बात ये है कि ज्यादा जोखिम न लें। शुरुआत में सर्वाइवल पॉइंट्स हासिल करें और अंतिम समय में फाइट लें।
गन्स का कॉम्बिनेशन
अगर आपको रैंक बढ़ानी है तो हमेशा गन्स के विकल्प को हमेशा सही रखें। अगर आप धीमा खेलना पसंद करते हैं तो क्लोज रेंज के लिए हाथियार रखें। साथ ही लॉन्ग रेंज में अगर आप अच्छे हैं तो उसके अनुसार हाथियार रखें।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बैन के बाद चर्चा का विषय बनने वाले 5 शानदार गेम्स
अपने साथ ग्रेनेड्स और स्मोक रखें
गेम में सिर्फ गन, बुलेट्स और हेलमेट-वेस्ट ही जरुरी नहीं बल्कि अन्य चीज़ें काफी बड़ा किरदार निभाती हैं। ग्रेंडेस और स्मोक की मदद से आपको अंतिम जोन में काफी फायदा होगा। साथ ही आप खुले एरिया में स्मोक करके अपने साथी को रिवाइव दे सकते हैं। साथ ही अगर किसी घर में खिलाडी छुपा है तो आप वहां ग्रेंड का उपयोग कर सकते हैं।
अभ्यास करें
Image Credits: GuruGamer
अपनी स्किल्स को सुधारने के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड में अभ्यास करें। आप प्रैक्टिस के दौरान अपनी मूवमेंट, ADS स्किल्स और रिफ्लेक्सेस सकते हैं। इससे फाइट्स लेने में आपको आसानी होगी और आप गेम्स जीतने में भी सफल रहेंगे।
इन टेप्स को फॉलो करें और आप PUBG Mobile में जल्द ही 'ऐस' पर पहुँच जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प