PUBG Mobile Lite में मौजूद अलग-अलग मोड्स के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी 

PUBG Mobile Lite
PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite को छोटे फोन्स के लिए खास तौर पर बनाय गया है। ऐसे में जो इसके बड़े विकल्प का आनंद नहीं ले सकते हैं, वो इस गेम को खेलते हैं। PUBG Mobile Lite में मोड्स काफी कम है लेकिन धीरे-धीरे मोड्स जुड़ते जा रहे हैं।

PUBG Mobile Lite हर एक फोन पर खेला जा सकता है। इसके चलते हर कोई अलग-अलग मोड्स ट्राय करना चाहता है।

PUBG Mobile Lite में मौजूद अलग-अलग मोड्स के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


बैटल रॉयल मोड

Classic game mode in PUBG Mobile Lite

असली बैटल रॉयल गेम का मजा आपको इस तरह के मुकाबलों में ही मिलेगा। PUBG Mobile Lite में इस समय दो अलग-अलग तरीके में मैप मौजूद है। दरअसल, इनके नाम वारेंगा और गोल्डन वुड्स है। साथ ही उनके ग्राफिक्स भी पहले से बेहतर हो गए हैं।

दोनों मैप्स का साइज छोटा है और PUBG Mobile की तुलना में इसे छोटा एरेंग्ल माना जाएगा। आपको गोल्डन वुड्स मैप को खेलने के लिए 5 लेवल के ऊपर आना होगा।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प


Arcade mode

Arcade game mode in PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite का अन्य मोड आर्केड मोड है जहां खिलाडियों के पास 5 अलग-अलग मोड्स है। खिलाडी आर्केड मोड, वॉर मोड, पेलोड मोड, TDM मोड और वॉर-RPG मोड मौजूद है। इसमें से TDM मोड सबसे ज्यादा खेला जाता है। यहां से आप अपनी स्किल्स में सुधार कर सकते हैं और अपने क्लासिक गेमप्ले को अच्छा बना सकते हैं।


अन्य मोड्स

Infection game mode in PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite में कुछ समय प्पेहले इंफेक्शन मोड और पेलोड 2.0 मोड आया है। साथ ही गेम के इस मोड में नई बग्गी, मशीन गन वाली डार्सीया और अन्य चीज़ें मौजूद है। इंफेक्शन मोड में ज़ोंबी आते हैं और जल्द ही खिलाडी इसका आनंद ले पाएंगे

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बैन के बाद चर्चा का विषय बनने वाले 5 शानदार गेम्स

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now