PUBG मोबाइल कोरियाई वर्जन QOOAPP से कैसे डाउनलोड करें?

PUBG मोबाइल कोरिया
PUBG मोबाइल कोरिया

PUBG मोबाइल कोरिया PUBG का सबसे ज़्यादा खेला जाने वाला वर्जन है। यह गेम इतना पॉपुलर इसीलिए हुआ है क्योंकि इसमें काफी अलग अलग तरीके की कॉस्ट्यूम्स और स्किन्स है। PUBG मोबाइल कोरिया का लेटेस्ट अपडेट लांच किया जा चुका है और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में 1.73 gb की स्पेस ज़रूरी है। यह आप गूगल प्ले स्टोर,QOOAPP और Tap TAP से डाउनलोड कर सकते हैं।

Miramar का नया अपडेट, साइड स्कोप, एनर्जी ड्रिंक वेंडिंग मशीन और ऐसे कई नए फीचर इस अपडेट में डाले गए हैं। इसके अलावा नए रीजंस और रेसिंग ट्रैक्स डेजर्ट मैप में P90 जो कि tdm में उपलब्ध है, यह सब इस नए अपडेट में देखने को मिलेगा। यह सारे फीचर्स काफी हद तक ग्लोबल वर्जन में भी मौजूद हैं।

 PUBG Mobile लेटेस्ट अपडेट
PUBG Mobile लेटेस्ट अपडेट

QooApp एक Anime गेम प्लेटफार्म है जो एंड्राइड डिवाइस के लिए आपको गेम स्टोर देता है और न्यूज़ कंटेंट भी प्रोवाइड करता है। PUBG मोबाइल अब QooApp पर भी उपलब्ध है -

QooApp PUBG Mobile की लिंक खोलें।

Download Via QooApp पर क्लिक करें।

आपके आगे एक डाउनलोडिंग पेज खुल जायेगा।

गेम को डाउनलोड और इनस्टॉल करें।

अब आप गेम का आनंद उठा सकते हैं।

 PUBG Mobile QooApp
PUBG Mobile QooApp

लेटेस्ट कोरिया अपडेट में काफी नए ऑउटफिट्स और स्किन्स ऐड की है। कोरियाई वर्जन में Donkatsu Medal नाम का एक कॉइन होता है जिसकी मदद से आप एक्सक्लूसिव क्रैट्स अनलॉक कर सकते हैं। इस वर्जन में ग्लोबल वर्जन की तरह काफी स्पिनिंग इवेंट्स में है जिसके ज़रिये आप चीज़े अनलॉक कर सकते हैं और आप अपने उन दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं जिनके पास ग्लोबल वर्जन है। यह अपडेट आप जल्द से जल्द डाउनलोड कर के गेम का मज़ा लें और यह बात ध्यान रखें कि अगर आप अपडेट नहीं करते है तो आप उन लोगो के साथ नहीं खेल सकते जो अपडेट कर चुके होंगे।

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications