PMIS 2020 के नाम से प्रसिद्ध PUBG Mobile India Series की वापसी होने वाली है और इस बार इनामी राशि 50 लाख रुपये है। कुछ दिनों पहले PUBG Mobile India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक टीजर दिखाया गया था और टीजर में टूर्नामेंट की घोषणा की गई थी।
इस प्रतियोगिता से नई टीमों को आगे आने का मौका मिलता है जिससे वो PUBG Mobile के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं। खिलाड़ी PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PMIS 2020 में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 6 मई 2020 से शुरू होगा।
PUBG Mobile India Series 2020 के लिए क्वालीफाई कैसे करें?
PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ रजिस्ट्रेशन करना है और इसमें इन-गेम नाम, कैरेक्टर ID, उम्र आदि चीज़ों की जरूरत होगी।
अबतक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के नियमों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन जल्द ही वेबसाइट पर इस बारे में सूचना आ जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद खिलाड़ियों को PUBG Mobile India Series 2020 में क्वालीफाई करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीमों को PMIS 2020 इन-गेम क्वालिफायर्स खेलने होंगे।
- इन-गेम क्वालिफायर्स कुल 5 दिनों तक चलेंगे और ये ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे।
- स्कवाड्स को कुल मिलाकर कम से कम 10 से 15 मुकाबले खेलने होंगे।
- 10 गेम जिसमें टीम के सबसे ज्यादा अंक होंगे, उन्हें आगे के लिए चुना जाएगा और बाद में शीर्ष 248 टीमों को अगली स्टेज पर भेज दिया जाएगा जहां क्वालिफायर्स का पहला चरण शुरू होगा।
अबतक इन-गेम क्वालिफायर्स की तारीख तय नहीं हुई है और जल्द ही संस्था इस बारे में जानकारी देगी।
PUBG Mobile के प्रशंसक PMIS 2020 PUBG Mobile Esports के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?