टेनसेंट गेम्स PUBG Mobile में खिलाड़ियों को मुफ्त में स्किन्स, पोशाकें और इमोट्स देने के लिए रिडीम कोड्स देता है। इसके अलावा खिलाड़ी UC खर्च करके इनाम हासिल कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग स्किन्स खरीदने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करते हैं लेकिन हर कोई पैसे खर्च नहीं कर सकता। कुछ लोग फ्री में बड़ी चीज़ों का लाभ उठाने का प्रयास करते हैं।
रिडिम्पशन सेंटर क्या है और PUBG Mobile में रिडीम कैसे करें?
PUBG Mobile की आधिकारिक वेबसाइट पर "रिडिम्पशन सेंटर" है जहां खिलाड़ी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। PUBG Mobile के खिलाड़ियों को रिडिम्पशन सेंटर पर जाकर जानकारी भरनी होती है और इसके बाद आपके एकाउंट में इनाम आ जाता है। आप उसे मेलबॉक्स में से पा सकते हैं।
इन स्टेप्स का पालन करके आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके रिडिम्पशन सेंटर पर जाएं।
रिडीम कोड और कैरेक्टर ID डालें।
रिडीम बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार से आइटम आपके एकाउंट में मेलबॉक्स द्वारा आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- इशांत शर्मा ने बताया, कैसे PUBG Mobile आपके शादीशुदा जीवन में दिक्कत ला सकता है
रिडीम कोड्स सीमित मात्रा में रहते हैं। एक सीमित मात्रा तक खिलाड़ी इन कोड्स का उपयोग कर सकते हैं। आपको जल्द ही कोड्स को उपयोग करना चाहिए। अगर कोड्स इनवैलिड बता रहा है तो समझ जाएं कि उसका उपयोग हो चुका है।
PUBG Mobile में रिडीम कोड्स कैसे पाएं?
PUBG Mobile बड़े इन-गेम इवेंट्स के दौरान रिडीम कोड्स देता है। इन कोड्स को सोशल मीडिया द्वारा दिया जाता है। रिडीम कोड्स पाना काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि उसकी एक सीमा होती है।
ये भी पढ़ें:-PUBG Mobile में जायरोस्कोप का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी