PUBG Mobile बैन के बाद घोषित हुए FAU-G गेम को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, फोटो की गयी है कॉपी

FAU-G
FAU-G

भारतीय सरकार ने कुछ समय पहले 118 चीनी ऐप्स को बैन किया था और इसमें PUBG Mobile का बड़ा नाम भी मौजूद है। PUBG Mobile बैन की खबर के बाद हर एक यूजर काफी ज्यादा निराश था लेकिन अक्षय कुमार की एक बड़ी घोषणा देखने को मिली। उन्होंने बताया कि "Fearless and United: Guards (FAU-G)" नाम का एक मल्टीप्लेयर गेम आने वाला है।

साथ ही इस गेम की 20 प्रतिशत कमाई Bharat Ke Veer: India's Bravehearts के ट्रस्ट में जाएगी। इसके बाद से इसकी काफी चर्चा हो रही है। अबतक सिर्फ गेम का पोस्टर ही सामने आया है। इस घोषणा के बाद एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। ट्विटर पर बताया जा रहा है कि इसका पोस्टर एक स्टॉक फोटो की मदद से बनाया गया है। इसके बाद ट्विटर दो हिस्सों में बंट गया है और सबकी अलग राय है।

PUBG Mobile बैन के बाद अक्षय कुमार की बड़ी घोषणा

ये भी पढ़ें:- भारत में PUBG Mobile बैन के एक दिन बाद टेनसेंट को हुआ काफी बड़ा नुकसान

FAU-G का पोस्टर स्टॉक फोटो से बनाने के बाद PUBG Mobile यूजर्स की ट्विटर पर प्रतिक्रिया सामने आयी

इस गेम के पोस्टर में उपयोग की गयी तस्वीर असल में शटरस्टॉक इमेज है और इस लिंक पर लीक करके देख सकते हैं।

इस वजह से FAU-G को लेकर ट्विटर दो हिस्सों में बंट गया है। उम्मीद है कि गेम बढ़िया हो और फैंस की उम्मीदें निराशा में न बदलें।

ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने PUBG Mobile बैन के बाद FAU-G गेम की घोषणा की, गेम का 20% जाएगा सैनिकों को

Edited by Ujjaval E-Sports