PUBG Mobile Global Championship फाइनल्स के अंतिम दिन का अंत हो गया है। चीनी टीम Nova XQF इस प्रतियोगिता की विजेता रही। कुल अंकतालिका में Nova XQF 319 अंकों और 151 किल्स के साथ शीर्ष पर थे। साथ ही इसके बाद Four Angry Men 143 किल्स और 294 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। Zeus Esports ने 145 किल्स और 292 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। PMGC Finals में 4AM को MVP बनाया गया।
PUBG Mobile Global Championship असल में PUBG Mobile इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट था। इसकी इनामी राशि 1.2 मिलियन डॉलर्स थी। लीग स्टेज से आगे बढ़ी शीर्ष 16 टीमों ने 29 मैच खेले और फिर विजेता मिला।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स के पहले दिन की पूरी अंकतालिका
PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स के अंतिम दिन की पूरी अंकतालिका
पहला मैच एरेंग्ल मैप पर देखने को मिला था। इस मैच में Aerowolf Limax ने 9 किल्स के साथ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा दूसरा मुकाबला मीरामार मैप पर आयोजित किया गया था और यहां Natus Vincere ने 11 किल्स के साथ जीत दर्ज की।
दिन का तीसरा मैच विकेंडी मैप पर देखने को मिला और यहां 4 Angry Men ने 11 किल्स के साथ जीत दर्ज की। चौथा मैच एक बार फिर एरेंग्ल पर देखने को मिला और इस बार Nova XQF ने 17 किल्स के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की।
पांचवां मुकाबला सेन्हॉक पर देखने को मिला था और यहां Zeus Esports ने 10 किल्स करते हुए मैच जीता। छठा मुकाबला एरेंग्ल मैप पर हुआ और इस बार Team Secret ने 11 किल्स के साथ अहम जीत हासिल की।
मीरामार मैप पर दिन का सातवां मैच हुआ और इस मैच में A1 Esports को 12 किल्स के साथ जीत मिली। PUBG Mobile का अंतिम मैच एरेंग्ल में देखने को मिला और इसे Power888 KPS ने 18 किल्स के साथ जीता।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स के दूसरे दिन की पूरी अंकतालिका