PUBG वालों ने नया अपडेट लांच करा है जिसमे बहुत सारे नए फीचर्स और रिवॉर्ड्स इंट्रोड्यूस किये गए हैं। ब्लू होल मोड या फिर सेफ्टी स्क्रैम्बल मोड भी एक नया ऐड ऑन फीचर है जो कि आपको प्लेलैब ऑप्शन में मिलेगा। ब्लू होल मोड एक काफी रोमांचक मोड है जिसमे 2 जोन बनते है , एक इनर जोन और एक आउटर जोन। इस मोड में स्पॉन रेट भी बढ़ जायेगा और आखिर में बचने वाली टीम को चिकन डिनर मिलेगा।
इनर जोन सबसे ताज़ा ऐड ऑन है इस मैप में। अगर आप इनर ब्लू जोन में एंटर करते है,तो आपको उतना ही डैमेज मिलेगा जितना आपको आउटर जोन में मिल रहा था। आपको हमेशा इनर सर्कल के बाहर लेकिन आउटर सर्कल के अंदर रहना होगा जब तक अगला सेफ जोन नहीं बन जाता।
इस जोन का एक प्लस पॉइंट जोन मोड में यह है कि खिलाड़ियों को पहले से ही पता चल जाता है कि अगला सेफ जोन कहा बनेगा जिसका मतलब यह है कि ब्लू जोन अब सेफ जोन बन जायेगा और अगला सेफ जोन इस ब्लू जोन के अंदर ही बनेगा। इससे हर खिलाड़ी के पास सामान्य समय होता है जोन में आने का और एक दूसरे से लड़ने का।
सारे सप्लाइज़ 50 % इनक्रीस के साथ spawn किये गए है एरेंगल मैप में और खिलाड़ी अपने साथियों को 4 सेकेंड के अंदर रिवाइव कर सकते है। ब्लू जोन के आउटर रीजन के अंदर होने की वजह से मैप का साइज छोटा हो गया है।
PUBG मोबाइल के डेवलपर्स ने नया अपडेट निकाल दिया है जिसमे बहुत सारे नए फीचर्स , रिवॉर्ड्स ,और परिवर्तन आये है गेम में। इस नए अपडेट में Miramar 2.0 ऐड किया गया है जो कि बहुत दिलचस्प माना जा रहा है। ऐसे ही बहुत चीज़े आयी है जो कि गेम को दोबारा बहुत इंटरेस्टिंग बना रही है और खिलाड़ियों का इंटरेस्ट बढ़ रहा है।