यह सेफ्टी स्क्रैम्बल मोड एक नया एवोग्राउंड मोड है PUBG MOBILE में जो आपको PAYLAB मोड में मिलेगा। यह मोड गेम में ब्लू होल मोड के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसमें एक इनर ब्लू जोन होता है।
PUBG में ब्लू होल मोड क्या है ?
ब्लू होल मोड PUBG में एक इंटेंस मोड है जिसमे एक इनर और एक आउटर जोन होता है। यह मोड इसीलिए डिज़ाइन किया है जिससे गेम में लोग कैंपिंग ना कर पाएँ । कैंपिंग करने वाले लोगों को अडवांटेज मिलता है उन खिलाड़ियों के ऊपर जो सेफ जोन में आखिरी मोमेंट रश करते हैं। इस मोड में आइटम्स का स्पॉन रेट बढ़ा दिया गया है जिससे खिलाड़ियों को अच्छी लूट मिले और गेम में धुआँधार लड़ाइयाँ हो खिलाड़ियों के बीच। ब्लू होल मोड में खिलाड़ी अपने साथियों को केवल 4 SECOND के अंदर REVIVE कर सकते हैं। पहले PUBG के खिलाड़ियों को पता नहीं होता था की सेफ जोन कहाँ बनेगा और यह चीज़ केवल किस्मत पर निर्भर करती थी। जिसकी किस्मत अच्छी होती थी वह पहले ही अगले जोन में होता था और बाकी खिलाड़ियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था जोन में आने के लिए । कैंपिंग से बचाने के लिए गेम के इस मोड में सेफ जोन पहले से हाइलाइटेड होता है पर उसको ब्लू करा हुआ है जिससे कोई पहले आके ना बैठें। ब्लू होल मोड जो कि PUBG में सिर्फ ERANGEL मैप में आप खेल सकते हैं बहुत आराम से उन खिलाड़ियों के लिए दिक्क्त पैदा करेगा जो कैंपिंग कर के खेलते हैं। PUBG MOBILE में और भी बहुत मोड है जिनको आप खेल सकते हैं और हाल ही के अपडेट में बहुत से नए ऑउटफिट्स और स्किन्स भी ऐड किये गए हैं।