PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास सामने आ चुका है और इससे गेम में कई सारी नई चीजें आयी है। रॉयल पास में शानदार इनाम, इमोट्स और पोशाकें है। इस बार का रॉयल पास खिलौनों पर आधारित है। इस वजह से पावर रेंजर की पोशाक भी रॉयल पास के साथ दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- SkyeSports GrandSlam Finals की विजेता Team IND को मिला 2.5 लाख का इनाम
रॉयल पास खरीदने की कई सारी अलग-अलग विधियां है। हालांकि, Paytm की मदद से रॉयल पास को खरीदना सबसे ज्यादा आसान है, खासकर भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये फायदेमंद हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि Paytm का उपयोग करने का तरीका आसान है।
PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास Paytm से कैसे खरीदें?
- Paytm को खोलें और गूगल प्ले रिचार्ज पर जाएं।
- रिचार्ज की कीमत डालें (आप जिस प्रकार का रॉयल पास लेना चाहते हैं)
- पेमेंट को पूरा करें और फिर आपको गूगल प्लेस्टोर का एक रिडीम कोड मिलेगा।
- कोड मिलने के बाद गूगल प्लेस्टोर को खोलें और एकाउंट के विकल्प पर जाएं।
- इसके बाद रिवार्ड के विकल्प पर क्लिक करें और यहां उस रिडीम कोड का उपयोग करें और गूगल प्ले वॉलेट का रिचार्ज करें।
- बेलेंस डालने के बाद PUBG Mobile खोलें और 600+ से ज्यादा UC खरीदें।
- पेमेंट की विधि में गूगल प्ले वॉलेट का उपयोग करें और खरीदी को कन्फर्म करें।
इन आसान स्टेप्स के बाद आपको रॉयल पास मिल जाएगा और ध्यान रहें कि आपका रिडीम कोड किसी को भी पता न चले। सीजन 13 के रॉयल पास के अलावा खिलाड़ी अन्य चीज़ों के लिए भी Paytm का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में जायरोस्कोप का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी