PUBG MOBILE गेम में बहुत से ऑउटफिट्स,गन स्किन्स और व्हीकल स्किन्स ऑफर करता है। यह सब हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को UC का इस्तेमाल करना पड़ता है। PUBG वाले एक्सक्लूसिव इन गेम आइटम्स के लिए ऑफर और डिस्काउंट निकालते रहते हैं जिससे सब इनका उपयोग कर आनंद उठा सकें। PUBG MOBILE वालो ने अभी बहुत बड़ा डिस्काउंट निकाला है कार्निवाल B सेट ऑउटफिट के लिए और यह बस अब RS49 में उपलब्ध होगा। खिलाड़ी इस डिस्काउंट का बैनर गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं।
कुछ कदम कार्निवाल B सेट हासिल करने के :
यहाँ कुछ कदम दिए हुए हैं इस डिस्काउंट का इस्तेमाल कर के कार्निवाल सेट हासिल करने के लिए :
1) अपने डिवाइस में PUBG MOBILE का एप्लीकेशन खोलें।
2) स्क्रीन के राइट साइड पर दिए शॉप सेक्शन में जाएं।
3) उसके बाद ट्रेज़र सेक्शन में जा कर गिफ्ट बॉक्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
4) आपको वहां पर कार्निवाल सेट खरीदने का ऑप्शन मिलेगा।
5) उसके बाद परचेस बटन पर क्लिक करें, और पेमेंट गूगल प्ले स्टोर से पूरी करें।
6) उसके बाद इन्वेंटरी सेक्शन पर जाएं और इस सेट का इस्तेमाल करें।
यह कार्निवाल सेट B तीन दिन के लिए उपलब्ध होगा और यह सेल 31 मई को खत्म हो जाएगी। आप इसको अब जल्द से जल्द खरीद लें।
इस सब के बीच PUBG MOBILE के अपडेट 0.19.0 का बीटा वर्जन भी लांच कर दिया गया था। इस नए वर्जन में एक नया मैप फोरेक्स, TDM लाइब्रेरी मोड,नए व्हीकल्स और बहुत कुछ डाला गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह नया वर्जन ग्लोबल सर्वर्स पर 8 जुलाई को रिलीज़ कर दिया जाएगा।