Telegraph India की खबर के अनुसार, भारत में बच्चों के लिए बनाई गयी उच्चस्तरीय मिनिस्ट्री PUBG Mobile के भारत में वापस आने के खिलाफ है। सितंबर में महीने से PUBG Mobile पर बैन लगा हुआ है। 12 नवंबर को गेम की वापसी की घोषणा हुई थी।
अब एक महीने से ऊपर हो गया है लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया है। हर दिन कई अलग-अलग खबरें सामने आते जा रही हैं। इससे हर किसी के मन में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
PUBG Mobile का भारतीय वर्जन की वापसी में आई एक और परेशानी
PUBG Mobile India की वापसी का हर कोई पिछले कुछ समय से इंतजार कर रहा है। पहले खबरें सामने आयी थीं कि PUBG India के अधिकारियों को सरकार से मीटिंग करके गेम की वापसी करानी होगी।
अब बातें सामने आ रही हैं कि नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने सलाह दी है कि PUBG Mobile की भारत में वापसी से पहले इस तरह के गेम्स की सही तरह से जाँच हो।
उन्होंने PTI को कहा:
“ एक अंदरूनी मीटिंग बुलाई गयी थीं जहां NCPCR देश में इस तरह के गेम्स के पक्ष में नहीं है।”
बड़े अधिकारी के अनुसार, मीटिंग में चर्चा हुई थी कि इस गेम की वजह से देश में लोगों की जान जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत में बैन के बाद भी PUBG Mobile दुनियाभर में कमाई करने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद
अन्य घोषणाओं के लिए खिलाडी PUBG Mobile के आधिकारिक भारतीय सोशल मीडिया हैंडल्स चेक कर सकते हैं:
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें
फेसबुक: यहां क्लिक करें
यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें
डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें
वेबसाइट: यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की सूची में तीन महीनों बाद की जबरदस्त वापसी