PUBG Mobile India ने गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिशिंग का किया निवेदन, हरी झंडी दिखाई गयी – रिपोर्ट

(Image via: uhdpixel.com)
(Image via: uhdpixel.com)

GEM Esports के अनुसार गूगल प्ले स्टोर की रिव्यु टीम के पास 24 नवंबर को एक बड़ा नोटिफिकेशन भेजा गया है। यहां पर PUBG Mobile India की पब्लिशिंग को लेकर बातें हुई है।

सितंबर महीने की शुरुआत में PUBG Mobile को भारत में अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था। साथ ही 30 अक्टूबर को सर्वर बंद हो गया था और लगभग 2 हफ्ते बाद PUBG Corporation ने भारत के लिए अलग वर्जन की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से हर कोई वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गेम का टीजर भी सामने आया था लेकिन रिलीज डेट सामने नहीं आयी थी। साथ ही कुछ समय पहले PUBG India ने कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन किया था।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का हो रहा है बेसब्री से इंतजार, ट्विटर पर आयी फैंस की प्रतिक्रियाएं


PUBG Mobile India ने गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिशिंग का किया निवेदन, हरी झंडी दिखाई गयी – रिपोर्ट

इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया:

" गूगल प्ले स्टोर रिव्यु टीम ने बताया कि ऐप सीधा लाइव पब्लिश किया जाएगा और रिव्यु के लिए नहीं रुकेगा।"

पोस्ट में इस बारे में और भी जानकारी दी गयी है। सोर्स ने बताया कि ऐसी ही ब्रीफिंग 13 नवंबर को भी भेजी गयी थी लेकिन बार में हटा दी गयी थी। अब एक बार फिर ये नोटिफिकेशन भेजी गयी है।

इस खबर PUBG Mobile के भारत फैंस के लिए काफी बेहतर साबित होने वाले हैं। यहां से साफ हो गया है कि जल्द ही गेम की वापसी हो जाएगी। खैर, PUBG India ने कुछ समय पहले कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन किया था और अब लग रहा है कि इंतजार खत्म होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Microsoft Azure ने PUBG Mobile के भारतीय वर्जन की रिलीज डेट के सवाल का दिया जवाब

Edited by Ujjaval E-Sports