PUBG Mobile में कई सारे खिलाडी स्नाइपर राइफल्स को काफी ज्यादा उपयोग करते हैं। ऐसे में गेम में AWM, Kar98k और M24 के रूप में दो बढ़िया स्नाइपर मौजूद है। इस आर्टिकल में हम इस गन के डैमेज, लोकेशन, स्टैट्स और अटैचमेंट्स समेत अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
PUBG Mobile में M24 के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
लोकेशन
M24 असल में PUBG Mobile की बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल है। इस गन में 7.62mm एमो का उपयोग होता है और अगर आपके पास Kar98k है तो आप उसकी जगह इसे ले सकते हैं।
ये हथियार गेम में मौजूद हर एक मैप पर उपलब्ध है। साथ ही लिविक मैप में M24 का एक और ताकतवर वर्जन मौजूद है, जिसका नाम M24 XT है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में AWM के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
डैमेज
M24 एक स्नाइपर राइफल है और ऐसे में इसका डैमेज एक असॉल्ट राइफल या DMR से ज्यादा हो होगा। इस शानदार गन का डैमेज 79 पर शॉट है और आसानी से आप लेवल 2 हैलमेट के खिलाडी को नॉकआउट कर सकते हैं।
M24 की रेंज काफी अच्छी है और बुलेट वेलोसिटी भी Kar98k से बेहतर है। इस वजह से PUBG Mobile प्लेयर्स के लिए ये काफी अच्छा विकल्प रहने वाली हैं। हालांकि, इस गन की खराब बात ये है कि आप लेवल 3 के हेलमेट को एक शॉट में नहीं फोड़ सकते।
अटैचमेंट्स
M24 में कुल तीन अटैचमेंट्स लगती हैं। इस स्नाइपर राइफल के लिए स्प्रेसर काफी अच्छा विकल्प होगा। इसके साथ ही आप एक्सटेंटेड क्विकड्रॉ मैगज़ीन का उपयोग कर सकते हैं और सिकी अलावा चेइक पैड के लिए एक अटैचमेंट्स खाली रहता है। PUBG Mobile में इस स्नाइपर के लिए सबसे अच्छा स्कोप 8x होगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में Micro UZI के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी