PUBG Mobile ने भारत में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है लेकिन रिलीज डेट पता न चलने पर खिलाडी और प्रोफेशनल प्लेयर्स काफी ज्यादा नाराज थे।
PUBG Mobile काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और हर कोई इस गेम को भारत में काफी ज्यादा पसंद करता है। सारे ही प्लेयर्स एक बार फिर से गेम का आनंद लेने के लिए उत्सुक है।
PUBG Mobile के भारतीय वर्जन की रिलीज डेट में देरी होने पर प्रोफेशनल प्लेयर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आयी
PUBG Mobile ने 12 नवंबर को बड़ी घोषणा करके भारत में वापसी का ऐलान किया था। इसके बाद से हर कोई गेम का इंतजार कर रहा था। इसके बाद PUBG Mobile के आधिकरिक भारतीय सोशल मीडिया हैंडल्स पर गेम का टीजर सामने आया जहां Dynamo, Jonathan और Kronten इसका हिस्सा थे।
खिलाडियों को उम्मीद थी कि जल्द ही टेल्स सामने आएगा और वहां से PUBG Mobile के भारत वर्जन की रिलीज डेट पता चलेगी। हालांकि, टीजर में कोई भी रिलीज डेट सामने नहीं आयी थी। इसके बाद से ही हर कोई PUBG Mobile की वापसी का इंतजार कर रहा है।
कई प्रो प्लेयर्स ने भारतीय वर्जन की रिलीज डेट सामने आने में देरी को लेकर प्रतिक्रियाएं दी:
Ghatak: PUBG Mobile प्रो
Maxtern: PUBGM कंटेंट क्रिएटर
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile का साइज हुआ कम, गूगल प्ले स्टोर पर 1 GB के अंदर गेम उपलब्ध
Ocean Sharma: PUBG Mobile के कास्टर
iMazik: Insidious eSports के कंटेंट क्रिएटर
Kullthegreat: PUBGM कंटेंट क्रिएटर
अभी के लिए PUBG Mobile के भारतीय आधिकरिक सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषणा का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है:
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें
फेसबुक: यहां क्लिक करें
यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें
वेबसाइट: यहां क्लिक करें
डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की वापसी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस की ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं