PUBG मोबाइल सीजन 13 Royale Pass के भारत में रिलीज डेट का हुआ ऐलान

PUBG MOBILE सीजन 13
PUBG MOBILE सीजन 13

PUBG MOBILE का सीजन 13 आने वाला है। जैसे ही अपडेट 0.18.0 ग्लोबल सर्वर पर लांच हो जायेगा उसके बाद बहुत जल्द सीजन 13 भी आ जायेगा। नया रॉयल पास अपने साथ बहुत नए और अच्छे रिवार्ड्स लेकर आएगा जो लोगो में बहुत लोकप्रिय होते हैं।

PUBG MOBILE सीजन 13 के शुरू होने की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है :-

PUBG MOBILE का नया सीजन 13 मई 2020 को शुरू हो जाएगा और सीजन 12 नए सीजन के आने से दो दिन पहले खत्म हो जायेगा। सीजन 12 खत्म होने के बाद रॉयल पास सेक्शन लॉक हो जायेगा और कोई RP सेक्शन में एंटर नहीं कर पायेगा जब तक नया सीजन लॉन्च नहीं होता।

नया सीजन आने की यह तारीख लगभग फाइनल है हालांकि अभी ऑफिशल डेट PUBG वालो ने नहीं बताई है। खिलाड़ी नया सीजन आने तक RP मिशन पूरे कर सकते हैं और नए आइटम्स अनलॉक कर सकते हैं। PUBG MOBILE का रॉयल पास सीजन 13 दो प्रकार का होगा । एक Elite Upgrade Royale पास जो 800 UC का होगा और दूसरा Elite Upgrade Plus जो 1800 UC का होगा।

रॉयल पास सीजन 13
रॉयल पास सीजन 13

सीजन 13 में एक नया करैक्टर ANDY आएगा जो गन्स उठाने और होल्स्टर करने की स्पीड बढ़ाएगा। इसके साथ साथ एक नया पावर रेंजर Mythic ऑउटफिट, वेक्टर स्किन, चार नए Emote और बहुत कुछ आएगा ।

इसके साथ साथ नया सीजन बहुत सारे नए मैप, मोड और फीचर्स अपने साथ लाएगा। एक नया फीचर miramar 2.0 भी आपको नए सीजन में मिलेगा। सेफ्टी स्क्रैम्बल मोड और जंगल एडवेंचर मोड जैसे नए फीचर्स भी आपको मिलेंगे। खिलाड़ी नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी इनस्टॉल और अपडेट कर सकते हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications