PUBG MOBILE ने एक तरह का इतिहास बना दिया इंडिया के esports सर्कल में सबसे ज़्यादा खेले जाने वाला स्मार्टफोन गेम बन कर। इस गेम के 500m से ज़्यादा डाउनलोड्स है प्ले स्टोर पर जो इसकी पॉपुलैरिटी दिखता है लोगों के बीच । हर कोई यह गेम खेलना चाहता है पर सब सोचते हैं कि उनके मोबाइल में यह गेम चलेगा भी या नहीं। इस गेम की कुछ रिक्वायरमेंट्स होती हैं एंड्राइड और ios डिवाइस पर चलने के लिए। अगर आपको अंदाजा नहीं है कि यह गेम आपके फ़ोन में चलेगा या नहीं तो यह आर्टिकल पढ़ें क्योंकि हमने इसमें गेम की मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई है :
PUBG Mobile: सिस्टम रिक्वायरमेंट्स एंड्राइड और iOS के लिए :
एंड्राइड डिवाइस के लिए :
Android version: 5.1.1 या ऊपर
Ram: 2 GB
Storage: 2 GB
Processor: एक अच्छा प्रोसैसर , जैसे कि Snapdragon 425
IOS के लिए
iPhone 5S, iPad 2 या फिर नए डिवाइस IOS9 या उससे ऊपर चलने वाले
बेहतर एक्सपीरियंस के लिए सिस्टम रिक्वायरमेंट्स :
एंड्राइड के लिए :
Processor: Snapdragon 636 या उससे बेहतर
Ram: 4 GB
iOS के लिए
iPhone 7 या उससे आगे के फ़ोन एक बेहतर एक्सपीरियंस के लिए।
PUBG एक ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है और इसीलिए इसको खेलने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना भी ज़रूरी है ।
GFX tool का इस्तेमाल करना अवैध है
काफी खिलाड़ियों को lag का सामना करना पड़ता है गेम खेलते वक़्त और इस चीज़ को ठीक करने के लिए लोग gfx टूल इनस्टॉल कर लेते हैं गूगल प्ले स्टोर से। यह करना अवैध होता है tencent games की Terms of Service के हिसाब से।
GFX Tool एक थर्ड पार्टी APP होता है जो खिलाड़ियों की सहायता करता है HD ग्राफ़िक्स के साथ साथ 60FPS और बाकी ग्राफ़िक सेटिंग अनलॉक करने में।
आज कल के दिनों में कोई भी अच्छा फ़ोन 10000 के अंदर केपेबल होता है PUBG खेलने के लिए लेकिन अगर आप अच्छा एक्सपीरियंस चाहते है गेम का तो 20000 तक की रेंज के फ़ोन इसमें आपकी अच्छे से मदद कर पाएंगे।