PUBG MOBILE: युजवेंद्र चहल ने  PUBG के फेस ऑफ के लिए पूछे जाने के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ी को किया ट्रोल

Yuzvendra Chahal was challenged to a game of PUBG Mobile by Danielle Wyatt
Yuzvendra Chahal was challenged to a game of PUBG Mobile by Danielle Wyatt

इंडियन क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में बहुत फनी तरीके से इंग्लैंड वूमेंस क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल वायट के PUBG चैलेंज का जवाब दिया था। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर डाला था एक कम्पटीशन का जो इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पॉपुलर गमेरस के बीच होने वाला है जिसपर वायट ने कमेंट किया था।

चहल ने लिखा:-

यह PUBG प्रैक्टिस बहुत हो गया अब वक़्त आ गया है अपने फाइनल फॉर्म को निकालने का One Plus Domin8 में #OnePlus8Series5G के साथ। और जानकारी हासिल करने के लिए @oneplus_india का पेज देखें।

इंग्लैंड वूमेंस किकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल वायट ने चहल के इस पोस्ट पर कमेंट कर के चहल को PUBG फेस ऑफ के लिए चैलेंज करा जिसके बाद चहल का कमेंट पढ़ के आप भी अपनी हसी शायद ना रोक पाएं।

Exchange on Instagram between Danielle Wyatt and Yuzvendra Chahal
Exchange on Instagram between Danielle Wyatt and Yuzvendra Chahal

चहल ने उनके चैलेंज के जवाब में यह लिखा:

@danniwyatt28 वो खेलने के लिए बुलाती है पर जाने का नहीं

सबसे हैरानी की बात यह है कि वायट ने भी चहल के इस जवाब का उत्तर हिंदी में दिया जिसमे उन्होंने लिखा की में तुम्हे आसानी से हरा दूंगी।

Danielle Wyatt's response to Chahal
Danielle Wyatt's response to Chahal
@yuzi_chahal23 मैं आसान से हरा दूँगी - वायट ने लिखा

क्रिकेटर्स और गमेरस के बीच PUBG में मुक़ाबला :

इंडियन टीम के चार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल , KL राहुल,स्मृति मंधना और श्रेयस ईयर OnePlus Domin8 के PUBG MOBILE कम्पटीशन के हिस्सा लेंगे जिसको चीनी कंपनी ONEPLUS आयोजित कर रही है। यह PUBG MOBILE टूर्नामनेट बहुत से अच्छे गमेरस जैसे डाइनेमो,अहसास चन्ना और टीम Fnatic के मेंबर्स Sc0ut, Owais, Ash, Franky, Ronak और Nixon को भी फीचर करेगा। यह टूर्नामनेट 2 जून से शुरू होगा और इसमें तीन मैच खेले जायेंगे जिनमे सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी को ONEPLUS 8 फ़ोन मिलेगा।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications