Scout Invitational टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हुई सभी टीमों की सूची

नया टूर्नामेंट
नया टूर्नामेंट

Scout Invitational टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की सूची सामने आ चुकी है। इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 40 टीमें आपस में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इन टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है जहां एक ग्रुप में 10 टीमें है।

Scout के नाम से प्रसिद्ध तन्मय सिंह भारत के सबसे शानदार PUBG Mobile खिलाड़ियों में से एक है। इस समय वो PMPL South Asia Region में Fnatic का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले Scout ने बड़े टूर्नामेंट की घोषणा कर दी थी और बताया था कि क्वालीफाई हुई शीर्ष 31 टीमें FPP क्लासिक मैच में भिड़ेंगी।

Scout Invitational Tournament: क्वार्टरफाइनल्स में क्वालीफाई हुई टीमों की सूची

Scout Invitational टूर्नामेंट का आयोजन Scout ने किया है। इस प्रतियोगिता की वजह से नई टीमों को OResports, TSM-Entity, Team IND और SynerGE जैसी भारत की शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता का फॉर्मेट FPP रहेगा और इस वजह से प्रतियोगिता मुश्किल बन जाती है। ये रही टीमों की सूची:

ग्रुप A:

टीमें: Invincible, IOI Gaming, Cyba, Esnnox, 7Seas Esports, Team BSUD, Pack Esports, Omen Elite, Reckoning Esports और Nox Crystal

ग्रुप B:

टीमें: Team Anonymous, Champions Legacy, Warzone Elites, Rapture Esports, Maven, R4W Official, No Skills, Team Mayhem, Team Asterix और Big Secrets

ग्रुप C:

टीमें: God's Reign, Blink Esports, Reborn To Avenge, GG Esports, Team Insane, Particle Esports, ORB, INS, NT और C7S

ग्रुप D:

टीमें: Initiative Esports, ATX Esports, Tenet Official, TR1, Force One, Team Vendetta, Blind Esports, Team Ferocious, Not Butchers और Team Havoc

इस सूची में कई सारे नाम है जिनके बारे में शायद ही किसी ने सुना होगा। कुछ टीमों ने PMIS, PMCO और काफी सारी अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में कुल 16 नई टीमें और PMPL South Asia Region की 16 टीमें हिस्सा लेगी। ऊपर दी गयी सूची में God's Reign का नाम भी शामिल है जो PUBG Mobile India Series (PMIS) 2019 में दूसरे स्थान पर मौजूद थी।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में नए मेड मीरामार मैप को किस तरह डाउनलोड करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications