PUBG MOBILE के अंदर 4 मैप हैं,जिनमे से erangel सब से ज़्यादा फेमस मैप है। इस मैप में काफी ऐसी जगहे भी हैं जहा पर उतर कर आपको बहुत किल्स मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन जगहों के नाम बताएँगे इस मैप में जहाँ आप आसानी से काफी किल कर सकते हैं :
5 हॉट ड्राप लोकेशंस PUBG MOBILE में:
#1 Sosnovka Military Base :
PUBG MOBILE की सब ही बेस्ट लोकेशंस में से एक है मिलिट्री बेस। जब भी प्लेन इसके ऊपर से जाता है तब यहाँ काफी स्क्वाड्स उतरती हैं। खिलाड़ियों की सबसे मनपसंद जगह यहाँ पर तीन C शेप वाली बिल्डिंग्स हैं । इनमे आपको अच्छी खासी लूट मिलजाती है और जल्दी फाइट्स होने के चान्सेस भी बहुत होते हैं।
#2 Novorepnoye:
दूसरी सबसे पसंदीदा हॉट ड्राप जगह PUBG के खिलाड़ियों की NOVO है । यहाँ पर आराम से 5-6 स्क्वाड आ सकती हैं अगर प्लेन इसके ऊपर से गुज़रे। गन फाइट्स और एक्शन देखना इन कंटेनर्स पर बहुत मज़ेदार लगता है लेकिन यहाँ पर जल्दी मरने के चान्सेस बहुत हैं अगर आपको सही समाये पर जल्द ही गन ना मिले।
#3 Pochinki:
POCHINKI एक और हॉट ड्राप लोकेशन है PUBG MOBILE में जहाँ पर खिलाड़ियों को अच्छी खासी किल्स मिल सकती हैं। अच्छी लूट होने की वजह से काफी लोग यहाँ उतरते हैं। अगर आप वेपन्स का अच्छे से इस्तेमाल करे सही रणनीति बना कर तो आप किसी भी स्क्वाड को आसानी से गिरा सकते हैं। इस जगह कवर लेके भी आप आराम से खेल सकते हैं और इन्ही कारणों की वजह से यह हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है।
#4 Georgopol:
GEORGOPOL हमारी लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। यह ERANGEL मैप में किल्स पाने के लिए बहुत अच्छी जगह है। काम लूट होने की वजह से लोग यहाँ कूदना पसंद नहीं करते हालाँकि फिर भी 2 या 3 स्क्वाड इधर आ जाती हैं अच्छी किल्स और गन्स हासिल करने के लिए।
#5 Rozhok:
आखरी हॉट ड्राप लोकेशन हमारी लिस्ट में ROZHOK है। यहाँ पर आपको खुद के लिए और अपनी स्क्वाड के लिए अच्छा ख़ासा सामान मिल सकता है। इस जगह भी 3 या 4 स्क्वाड आ जाती हैं और इसीलिए आप आराम से अपना K / D बढ़ा सकते हैं।