PUBG Mobile Global Championship फाइनल्स: दूसरे दिन के बाद टॉप 5 प्लेयर्स 

PUBG Mobile Global Championship
PUBG Mobile Global Championship

PUBG Mobile Global Championship 2020 फाइनल्स के दूसरे दिन का अंत हो गया है। दूसरे दिन के अंत में Klas Digital Athletics पहले स्थान पर थे। इसके साथ ही हर एक टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की। दूसरे दिन कुछ ऐसे प्लेयर्स थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको सरप्राइज कर दिया।


PUBG Mobile Global Championship फाइनल्स के दूसरे दिन की पूरी अंकतालिका


PUBG Mobile Global Championship फाइनल्स के दूसरे दिन के टॉप 5 प्लेयर्स:

#1 - Suk (4 Angry Men): Suk असल में 4 Angry Men के लीडर है। वो 25 किल्स कर चुके हैं और उनका डैमेज 5,221 का है। साथ ही उनका सर्वाइवल टाइम 287 मिनट और 4 सेकंड्स है।


#2 - Order (Nova Esports): Order लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वो उन्होंने 26 किल्स किये हैं और उनका डैमेज 5,173 का है। साथ ही उनका सर्वाइवल टाइम 266 मिनट और 10 सेकंड्स है।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स के दूसरे दिन की पूरी अंकतालिका


#3 - Oldboy (Natus Vincere): NAVI टीम के Oldboy ने 20 किल्स किये हैं और उनका कुल डैमेज 4,551 का है। साथ ही उनका सर्वाइवल टाइम 239 मिनट और 51 सेकंड्स है।


#4 - Soulless (Klas Digital Athletics): Soulles DA के प्रसिद्ध प्लेयर है। वो 18 किल्स कर चुके हैं और उनका डैमेज 4,149 का है। साथ ही वो 267 मिनट और 31 सेकंड्स तक सर्वाइव कर चुके हैं।


#5 - Zuxxy (Bigetron Red Aliens): Zuxxy BTR के सबसे धमाकेदार खिलाडी है। वो 18 किल्स कर चुके हैं और उनका कुल डैमेज 4,192 का है। साथ ही वो 257 मिनट और 28 सेकण्ड्स तक सर्वाइव कर चुके हैं।

अभी दो दिन और बाकी है और देखना होगा कि कौनसा प्लेयर इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहता है।

ये भी पढ़ें- PUBG Mobile Global Championship फाइनल्स: पहले दिन के टॉप 5 प्लेयर्स

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now