PUBG Mobile बैन के बाद अक्षय कुमार द्वारा FAU-G गेम की घोषणा को लेकर आयी कई प्रतिक्रियाएं

प्रतिक्रियाएं
प्रतिक्रियाएं

भारत में PUBG Mobile बैन के कुछ दिनों बाद अब एक बड़ी घोषणा हो चुकी है। प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने "Fearless and United: Guards (FAU-G)" की घोषणा कर दी। PUBG Mobile बैन के बाद ट्विटर पर फैंस काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे थे लेकिन अब कई सारे लोगों का उत्साह बढ़ गया है। भारतीय कंपनी nCORE Games इस गेम को डेवलप कर रहा है। अबतक गेम की रिलीज डेट और ट्रेलर सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि गेम अभी बन रहा है और कुछ महीनों में ये रिलीज हो जाएगा।

अक्षय कुमार द्वारा हुई FAU-G की घोषणा

PUBG Mobile बैन के बाद ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी और अब इस नए गेम की घोषणा के बाद भी ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की लहर नजर आयी।

ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने PUBG Mobile बैन के बाद FAU-G गेम की घोषणा की, गेम का 20% जाएगा सैनिकों को

इस घोषणा के बाद कई मिम्स भी सामने आए

कुछ लोग इस घोषणा से नाराज भी नजर आए

हर एक फैन की अलग प्रतिक्रिया रही थी। अभी से गेम के लिए इतने लोग उत्साहित हो चुके हैं और देखना होगा कि क्या ये नया गेम फैंस की उम्मीदों पर खड़ा होता है या फिर इससे सबको निराशा मिलती है।

ये भी पढ़ें:- भारत में PUBG Mobile बैन के एक दिन बाद टेनसेंट को हुआ काफी बड़ा नुकसान

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now