PUBG

APK फाइल की मदद से PUBG Mobile 2.7 को कैसे डाउनलोड करें? APK फाइल की मदद से PUBG Mobile 2.7 को कैसे डाउनलोड करें?
APK फाइल की मदद से PUBG Mobile 2.7 को कैसे डाउनलोड करें? 

About PUBG

PlayerUnknown's Battlegrounds (PUBG) एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे टेनसेंट गेम्स की PUBG कॉर्परेशन ने बनाया और प्रकाशित किया है। इस गेम ने 2017 में बैटल रॉयल गेम्स को परिभाषित किया था और इस गेम को कई बार गेम ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया था और इसने गेम अवॉर्ड्स 2017 में बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था।



  1. गेमप्ले
  2. गेमिंग प्लेटफॉर्म
  3. गेमिंग मोड्स
  4. ईस्पोर्ट्स


PUBG का गेमप्ले

PUBG असल में सर्वाइवल पर आधारित है। खिलाड़ियों को विमान से मैप के अंदर अपने अनुसार एक स्थान पर उतरना होता है और प्रतिद्वंदी से अपने बचाव के लिए हथियार, अटैचमेंट्स, थ्रोएबल्स, हीलिंग की सामग्री सहित गाड़ी लेनी होती है। हालांकि, जैसे-जैसे क्षेत्रफल छोटा होता जाता है, वैसे-वैसे खेल रोचक बनते जाता है क्योंकि खेल तेज़ी से आगे बढ़ता है और अंत में जबरदस्त लड़ाई होती है। गेम लूट और सप्लाय ड्रॉप्स के साथ PUBG में खिलाड़ी मुकाबले को आगे बढ़ाते हैं और जो खिलाड़ी अंत तक जीवित रहता है, उसे चिकन डिनर मिलता है।


प्लेटफॉर्म्स जहां PUBG सपोर्ट करता है

PlayerUnknown's Battlegrounds (PUBG) को शुरुआत में कंप्यूटर्स के लिए निकाला गया था। बाद में इसे Xbox, एंड्रॉयड और iOS के लिए भी लाया गया। हाल ही में PUBG Lite को कंपनी ने मोबाइल और PC के लिए निकाला था। जुलाई 2019 में इसका मोबाइल वर्जन निकाला गया था वहीं PC के लिए PUBG Lite 10 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया गया।


PUBG के गेमिंग मोड्स


क्लासिक मोड

क्लासिक मोड में 100 खिलाड़ी आपस में लड़ते हैं जहां सोलो, डुओ और स्कवाड्स में मुकाबले होते हैं। PC और मोबाइल में इस समय क्लासिक मोड में कुल 4 मैप्स है जिसमें इरेंगल, मीरामार, सेनहोक और विकेंडी का नाम शामिल है। इसके अलावा PUBG PC में कैम्प जैकाल नाम का एक अन्य मैप भी मौजूद है।


आर्केड मोड

आर्केड मोड में क्विक मैच, स्नाइपिंग सहित 4 मोड्स है। मोबाइल वर्जन में वॉर और मिनी-जोन असल में इरेंगल, मीरामार और सेनहोक मैप्स में उपस्थित है।


इवोग्राउंड मोड

इवोग्राउंड के वेयरहाउस मैप में टीम डेथ मैच मोड है। इसके अलावा मोबाइल वर्जन में 3 अलग-अलग प्रकार के ज़ोम्बी मोड है: इंफेक्शन, सर्वाइव टिल डौन और द डार्केस्ट नाईट।

PUBG Esports

PUBG Esports की शुरुआत 2017 में एक चैरिटी टूर्नामेंट से हुई थी जिसकी 2 मिलियन से ज्यादा प्रतिलिपिययां बिकी। इसके बाद ESL, NPL और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।

PlayerUnkown’s Battlegrounds एक ऐसा बैटल रॉयल गेम है जो Xbox One, प्ले स्टेशन 4 और मोबाइल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसने मोबाइल गेमिंग के लिए चीज़ें पूरी तरह से बदल दी और अब ये Esports के लिए ध्वजवाहक बन चुका है। पिछले दो सालों में PUBG Mobile एक ऐसा गेम बन गया है जिसने कई सारे खिलाड़ियों को गौरवांवित कर दिया है। इस गेम के अबतक 600 मिलियन डाउनलोड्स हो चुके हैं और बिल्कुल नहीं लग रहा कि ये गेम अब कभी रुकने वाला है। 2019 में गरेना फ्री फायर के बाद PUBG Mobile सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बना।

PUBG Mobile भी अन्य बैटल रॉयल्स की तरह ही है जहां 100 खिलाड़ी प्लेन से एक सुनसान आइलैंड पर उतरते हैं। इसके बाद खिलाड़ियों को मैप में मौजूद हथियारों और अन्य सामग्रियों की मदद से खुदका बचाव करना होता है। अंत तक बचे रहने वाला खिलाड़ी मुकाबला जीतता है और साथ ही उसे "चिकन डिनर" भी मिलता है। खिलाड़ी अकेले, डुओ या 4 लोगों की पूरी टीम के साथ खेल सकते हैं। इस गेम में पिस्टल्स से लेकर स्नाइपर्स तक कई प्रकार के हथियार है। बंदूकों के अलावा यहां अलग-अलग ग्रेनेड्स भी है जिन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में उपयोग किया जा सकता है।


  1. PUBG Mobile में अलग-अलग श्रेणियों के हथियारमेले वेपन्स
  2. पिस्टल्स
  3. सबमशीन्स गन (SMG)
  4. असॉल्ट राइफल्स(AR)
  5. डेसिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल्स(DMR)
  6. स्नाइपर राइफल्स (SR)


  1. PUBG के अपडेट्स
  2. PUBG की खबर
  3. PUBG Esports
  4. PUBG का मार्गदर्शक
  5. PUBG किस प्रकार डाउनलोड करें


PUBG के अपडेट्स

टेनसेंट लगातार PUBG Mobile के पैचेज और अपडेस्ट्स निकालता रहता है। इस वजह से इस गेम में नयापन बना रहता है और खिलाड़ी हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। ये गेम गतिशील है और इस वजह से इसमें हर एक नए पैच के साथ बदलाव आते हैं। नए अपडेट्स में बग्स को सही किया जाता है, नए गेम मोड्स और नए इवेंट्स को जोड़ा जाता है।

  1. इस समय PUBG Mobile का 0.16.5 पैच जारी है और मुख्य सर्वर में ये चल रहा है। इस पैच की बड़ी चीज़ें: रॉयल पास सीजन 11
  2. नया एरिना मैप निकाल दिया गया है
  3. इवोग्राउंड में नया डोमिनेशन मोड आ गया है
  4. नए वर्जन में पुराना वेयरहाउस मोड आ गया है
  5. एरिना में ग्रोज़ा की बुलेट का डैमेज कम करके 45 कर दिया है

सबसे पहले अपडेट्स बीटा सर्वर पर आते हैं और फिर इनकी जांच करने के बाद उन्हें मुख्य सर्वर पर डाल दिया जाता है। अगर अपडेट आता है तो टेनसेंट अमूमन पहले ही खबर भेज देता है। खिलाड़ी इन्हें अपने अनुसार डाउनलोड कर सकता है या ऑटोमेटिक पैच अपडेट का इंतजार कर सकता है। अलग-अलग जगहों के अनुसार आधिकारिक अपडेट की तारीख बदल सकती है और पैचेज में ये बात बताई गई है।


PUBG की खबर

PUBG Mobile उस समय गेमिंग का अहम हिस्सा बन गया है और ये हमेशा ही चर्चा का विषय बनता आ रहा है। PUBG Mobile अब लोगों के बीच जनसाधारण बन गया है और बहुत सारे जवान इससे परिचित है।

गेम की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए टेनसेंट ने प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब चैनल द वायरल फीवर के साथ मिलकर PUBG Mobile की वेब सीरीज निकाली थी।

PUBG Mobile को भारत के कुछ शहरों से अनिश्चित समय के लिए बैन कर दिया गया था लेकिन जल्द ही इसे हटा दिया गया था। इस गेम का एक अलग वर्जन भी है जिसे पीसकीपर कहा जाता है और ये चीन में उपलब्ध है।


PUBG Esports

PUBG Mobile Esports में लगातार उन्नति हो रही है और कई सारी प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है। 2019 में गेम की सबसे बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसका नाम PMCO था। PMCO को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया था। स्प्रिंग स्प्लिट और फॉल स्पिलट, दोनों को ही 2019 में बड़ी सफलता मिली थी। स्प्रिंग स्प्लिट का पुरस्कार 400,000 US डॉलर्स था वहीं फॉल स्प्लिट का पुरस्कार 500,000 US डॉलर्स था। 2020 में भी PMCO स्प्रिंग स्प्लिट की वापसी की घोषणा हो चुकी है।

इसके अलावा PMAS, PEC और PMSC जैसी बड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है। छोटे स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित होती है जो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का अनुभव देती है। हाल ही में माफिया कप, थग इनविटेशनल और विलेजर Esports इनविटेशनल जैसे छोटे टूर्नामेंट आयोजित किए गए थे।

PUBG ने Esports को फैलाने में काफी बड़ा किरदार निभाया था। PUBG Mobile के खिलाड़ियों को अच्छे पैसे मिलते हैं और किसी अन्य जॉब की तरह ही यहां भी खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किये जाते हैं। पिछले कुछ समय में Fnatic, Faze Clan और Cloud 9 जैसी बड़ी संस्थाएं भी PUBG Mobile से जुड़ गई है।


PUBG गाइड

अपने खेल में सुधार करने के लिए PUBGM में कई अलग-अलग चीज़ों पर महारत हासिल करना आवश्यक है। टॉप पर पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को हर समय अच्छा प्रदर्शन करना होता है। अभ्यास में जुट जाने से पहले प्लेयर्स को अलग-अलग प्रकार के गाइड्स पर नजर डालना चाहिए और इससे आपका गमर्स अच्छा हो जाता है।


PUBG डाउनलोड

PUBG Mobile एक फ्री गेम है और इसे प्लेस्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड में इस गेम का साइज 1.64 जीबी है और iOS में ये गेम 2.4 जीबी का है। PUBG Mobile को PC या लैपटॉप में एम्युलेटर द्वारा खेला जा सकता है। टेनसेंट ने अपना एम्युलेटर बनाया है लेकिन खिलाड़ी ब्लूस्टेक्स और गेमलूप का उपयोग भी कर सकते हैं।ई है।



:



Last Modified Jun 2, 2020 20:19 IST
App download animated image Get the free App now