ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में खेले गये आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा है। इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत की झोली में गया।
मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में भारत के ही यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने इस विश्व कप में सर्वाधिक 5 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य समेत कुल 9 पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह अब तक विश्व कप में भारतीय दल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें: एलावेनिल वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
मनु और सौरभ की यह युवा जोड़ी इससे पहले भी विश्व कप में सोना जीत चुकी है। इस जोड़ी ने इस साल हुए सभी चारों आईएसएसएफ विश्व कप के एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं।
अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने भी जीता स्वर्ण :
अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर मिक्स्ड एयर राइफल स्पर्धा में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलवाया था। इसी स्पर्धा में भारत की एक अन्य जोड़ी अंजुम मोदगिल और दिव्या पंवार ने तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पद अपने नाम किया।
रियो डी जेनेरियो में खेले गये विश्व कप में भारत की ओर से यशस्विनी देसवाल, अभिषेक वर्मा और एलावेनिल वलारिवन ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण जीता तो दूसरी तरफ मनु भाकर-सौरभ चौधरी और अपूर्वी चंदेला-दीपक कुमार की जोड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दो ओलंपिक कोटा भी भारत को हासिल हुए।