क्रिकेटरों को आज मनोरंजन जगत में किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं समझा जाता है। खिलाड़ियों की कमाई का मोटा हिस्सा मौजूदा समय में एंटरटेनमेंट जगत से ही आता है। विश्व स्तर पर खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों के चाहने वालों की संख्या फिल्मीं हस्तियों से कहीं ज्यादा है। इनमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों पर हमेशा से बड़ी विज्ञापन कम्पनियों की नजर रहती है। इसके अलावा बड़े-बड़े रियलिटी शो भी अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए इन खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपने शो का हिस्सा बनाने से नहीं चूकते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के मैदान के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे जो कमाल का डांसर भी हैं।
ये 5 खिलाड़ी डांस के मामले में भी अव्वल हैं
#5 ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अभी हाल में टी20 क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रावो का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करने का अपना एक अनोखा अंदाज़ है जिसके लिए वो अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
ब्रावो को डांस करने का शौक शुरू से रहा है और वह यूट्यूब पर कई म्यूजिक वीडियोस में नजर आ चुके हैं। इस ऑलराउंडर का 'चैंपियन' गाना दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। 2016 में वेस्टइंडीज ने जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब पूरी टीम ने इसी गाने पर डांस करते हुए जीत का जश्न मनाया था।
#4 एस श्रीसंत
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत इन दोनों मौकों पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। एक शानदार गेंदबाज होने के साथ-साथ श्रीसंत एक बेहतरीन डांसर भी हुआ करते थे। एक खास मौके पर उन्होंने बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया था और अपने मूव्स से सभी को हैरान कर दिया था।
#3 विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे महान खिलाड़ियों में होती है। विराट भी उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जो डांस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। 2013 में जब भारत ने धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी तब कोहली ने डांस करके इस जीत का जश्न मनाया था। इसके अलावा आईपीएल और निजी पार्टियों के दौरान भी कोहली डांस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
#2 हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये काफी पसंद किये जा रहे हैं। पांड्या भी उन खिलाड़ियों में से एक जो डांस करने से कतराते नहीं हैं। अपने भाई क्रुणाल पांड्या की शादी के संगीत के दौरान हार्दिक का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
#1 क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक डांस लवर हैं। आईपीएल में जब गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हुआ करते थे तब वो कोहली के साथ अक्सर डांस करते दिखाई दिया करते थे। गेल का 'गंगमन स्टाइल' वाला डांस स्टेप फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था। कोहली ने भी गेल से इस डांस मूव को सीखा था। इसके साथ ब्रावो की तरह गेल भी कई सारे म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुके हैं।